कलेक्टर कोर्ट ने अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक ट्रक, दो कार और करीब 4 हजार लीटर अवैध शराब को भी राजसात करने के आदेश दिए हैं। इसका पालन आबकारी विभाग को करना होगा। राजसात किए गए वाहन व शराब को नीलाम कर राशि वसूल कर शासन के खजाने में राशि जमा की जाएगी। 2002 में आबकारी अमले ने होशंगाबाद रोड पर तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रक को पकड़ा था। इस ट्रक में 272 पेटियां मिली थी, जिसमें 3 हजार 456 लीटर विदेशी तथा 78 लीटर देशी शराब मिली थी। ट्रक ड्रायवर से शराब के संबंध में जानकारी ली गई तो वह शराब परिवहन का न तो परमिट दिखा सका और न ही शराब कहां से ला रहा था कि जानकारी दी। इस कारण ट्रक सहित पूरी शराब जब्त कर ली गई। यह ट्रक इंदौर निवासी मनोज कुमार का था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें