सोमवार, 5 अगस्त 2013

ईदगाह वासियों को मिलना चाहिए मालिकाना हक ,भोपाल

भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक शर्मा सोमवार को लगभग 200 समर्थकों के साथ कलेक्टर निशांत वरवड़े को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा, ईदगाह हिल्स और मर्जर के प्रभावित पिछले 50 साल से जमीन पर काबिज हैं, लेकिन उन्हें सभी प्रकार की रोक होने पर परेशान होना   पड़ रहा है। इन्हें वैध मालिकाना हक मिलना चाहिए।
श्री शर्मा ईदगाह हिल्स, संत हिरदाराम नगर मर्जर हटाओ समिति के बैनर तले पहुंचे थे। उन्होंने कहा, मर्जर एग्रीमेंट मामलों का निराकरण शीघ्र कर इस जमीन पर काबिज लोगों को वैध मालिकाना हक दिया जाए। ईदगाह प्रकरणों के कारण हजारों परिवारों के सामने बेघर होने का संकट खड़ा हुआ है। 60 साल पहले प्लॉट खरीदकर सभी वैध अनुमतियां लेकर अपना मकान बनाने वाले भी परेशान हैं। न वह प्रॉपर्टी बेच पा रहे हैं और न ही इस जमीन पर उन्हें लोन मिल पा रहा है। श्री शर्मा ने कहा, वह मंगलवार को इस मामले में जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैया से मिलेंगे। साथ मुख्यमंत्री को भी पूरी बात बताएंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें