बुधवार, 14 अगस्त 2013

क्लॉस टीचर करती है प्रताड़ित ,भोपाल

मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग में मंगलवार को हुई सुनवाई में कोलार रोड के अकबरपुर शासकीय प्राथमिक शाला के पांचवी कक्षा के छात्र अपने बयान में बताया कि उनकी क्लास टीचर उसे व उसके साथियों को प्रताड़ित करती है। यही नहीं बच्चे कक्षा में बच्चों से मध्याहन भोजन वाले बर्तन धुलवाती है  है। यही नहीं स्कूल से काफी दूर एक दुकान से चाय मगवांती है। यदि कोई बच्चा चाय लाने से मना करता है तो उसके पूरे दिन सजा देकर कक्षा के बाहर खड़ी रखती हे।
बाल आयोग की अध्यक्ष उषा चतुर्वेदी ने बताया कि कुणाल रजक के पांचवी के छात्र के अभिभावकों ने आयोग में शिकायत की थी उसके बच्चे को स्कूल की टीचर प्रताड़ित कर रही है। इस मामले में आयोग ने बच्चे को अपने बयान देने बुलाया था। बच्चे ने आयोग को लिखित रुप में अपने बयान दिए । बच्चे ने बताया कि शिक्षक उसके साथ दुर्व्यवहार करती है। यहां तक कि मध्याहन भोजन में दिए जाने भोजन की गुणवत्ता खराब होने के बावजूद बच्चों को खाना खाने विवश किया जाता है। श्रीमती चतुर्वेदी का कहना है कि इस मामले में आयोग ने स्कूल की प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी आयोग में प्रस्तुत होने के निर्देश दिए है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सीएम उपाध्याय का कहना है कि फिलहाल उनको इस विषय की कोई जानकारी  नहीं है। बाल आयोग में यदि किसी बच्चे ने शिकायत की है तो उसकी जांच की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें