-लोकायुक्त के आदेश पर चल रही है नप्ती, वास्तविक तथ्य छिपाने प्रशासनिक अफसरों पर बन रहा दबाव
भोपाल।
एमपी नगर स्थिति डीबी मॉल ने करीब 1 एकड़ जमीन पर अतिरिक्त निर्माण किया है। बीते तीन दिनों से चल रहे सर्वे और नप्ती में यह बात उजागर हुई है। अब प्रशासनिक अफसर व उनकी टीम पर वास्तविक तथ्य छिपाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
यह काम लोकायुक्त के आदेश के बाद जिला प्रशासन की विशेष टीम कर रही है। जानकारी के अनुसार इसमें नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं। आधा दर्ज ने अधिक अफसरों वाली यह टीम डीबी मॉल की जमीन की पूरी रिपोर्ट तैयार कर लोकायुक्त को सौंपेगी। नाम न देने पर सर्वे टीम से जुड़े एक वरिष्ठ अफसर ने बताया, लोकायुक्त के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष जांच दल गठित किया गया है। इसमें एसडीएम, तहसीलदार और आरआई स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं। प्रत्यक्ष रूप से एक्सेस जमीन अतिक्रमण के रूप में सामने आने पर जांच दल के अधिकारियों पर मॉल प्रबंधन व शासन के उच्च अधिकारी वास्तविक तथ्य रिपोर्ट में न लिखने का दबाव बना रहे हैं। डीबी मॉल की नप्ती बेहद गुपचुप तरीके से चल रही है। साथ ही लोकायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि टीम रिपोर्ट को पूरी तरह गुप्त रखे व इसे सीधे लोकायुक्त न्यायालय को ही अवगत कराया जाए। टीम से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने कहा, डीबी मॉल ने जो 1 एकड़ की जमीन पर अतिरिक्त निर्माण किया है। उसकी वर्तमान कीमत करीब 65 से 70 करोड़ आंकी जा रही है।
उन्होंने बताया, इससे पहले भी लोकायुक्त को दी जाने वाली रिपोर्टों में असल बात को हटा दिया गया। ऐसा शाहपुरा मार्केट स्थित बनी दुकानों और शाहपुरा में हाउसिंग बोर्ड की जमीन के नामांतरण में हो चुका है। दोनों की ही वास्तविक जानकारी से छेड़छाड़ की गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने लोकायुक्त को गुमराह करते हुए बदली गई रिपोर्ट सौंपी। अब ऐसा ही डीबी मॉल की बनाई जा रही रिपोर्ट में होने जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें