सोमवार, 12 अगस्त 2013

रैगिंग के आरोप मैनिट के 7 छात्र निलंबित

-प्रबंधन ने जांच में पाया दोषी, एक मामला निकला फर्जी 
दबंग रिपोर्टर, भोपाल।
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (मैनिट) के 7 छात्रों एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। प्रबंधन ने रैगिंग के आरोप में जांच के बाद इन्हें निलंबित किया है। वहीं रैगिंग की एक अन्य शिकायत को नाटकीय चिट्ठी करार दिया है। 
सोमवार को हुई इस कार्रवाई से पहले रविवार को भी कमला नगर थाना पुलिस मैनिट पहुंची थी। यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को रैगिंग न करने की हिदायद दी थी। ताजा घटनाक्रम में सोमवार देर शाम 7 विद्यार्थियों को निलंबित किया गया, जबकि रैगिंग के आरोप में 11 छात्र-छात्राओं को प्रबंधन ने दोषी माना था। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है एक छात्र ने सोमवार को रैगिंग होने की शिकायत यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन से की है। इसके बाद मैनिट प्रबंधन हरकत में आया। प्रबंधन से सोमवार को की गई शिकायत को पूरी तरह फर्जी करार दिया है। उल्लेखनीय है कि मैनिट में रैगिंग की लगातार यह तीसरी शिकायत है। इससे पहले शनिवार व रविवार को भी एक-एक शिकायत आ चुकी है। 

-नहीं मिली जानकारी 
रैगिंग के संबंध में अब तक पुलिस अपना राग अलाप रही है। उसका कहना है, इस मामले में कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। शनिवार को बी-टेक फर्स्ट ईयर के एक द्वारा यूजीसी में जो शिकायत की गई थी, उस संबंध में पुलिस ने हॉस्टल में जाकर छात्रों से बातचीत की, छात्र के पिता से भी इस संबंध में संपर्क किया, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह के विवाद में न पड़ने की बात कही। 

-मैनिट पहुंचे टीआई 
मैनिट से लगातार आ रही शिकायतों के चलते सोमवार को कमला नगर थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया मैनिट कॉलेज पहुंचे। वहां उन्होंने हॉस्टलों में पेट्रोलिंग कर स्थिती का जायजा लिया। कॉलेज में सीटीजन कॉप के बोर्ड लगवाए। फिर कॉलेज के सभी सीनियर को समझाया और दोबारा शिकायत नहीं मिलने की हिदायत दी है। वहीं पुलिस ने कॉलेज के जुनियर छात्रों को भी कहां कि कोई भी रैगिंग लेता है, और कॉलेज में आपकी शिकायत दर्ज नही होती है तो उसकी रिपोर्ट थानों में भी कर सकते हो। 

-डायरेक्टर को दिया लेटर
थाना प्रभारी ने मैनिट डायरेक्टर अप्पू कुट्टन को लेटर भी दिया है और कहा है कि यहां पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएं। जैसे ही अंवैधानिक गतिविधियों का पता चले वैसे ही पुलिस को सूचना दे। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें