सोमवार, 12 अगस्त 2013

प्रदेश भर में सपा का महिला स मेलन आयोजित राजनीतिक संवाददाता, भोपाल

समाजवादी पार्टी महिला प्रकोष्ठ द्वारा सोमवार प्रदेश के सभी जिला मु यालयों में महिला स मेलन का आयोजन किया गया। इस स मेलन में भाजपा और कांगे्रस की जन विरोधी नीतियों को उजागर किया गया। साथ ही महिलाओं से आव्हान किया गया कि वे उन दोनों पाटिर्यों को प्रदेश से उखाड़ फेंके और समाजवादी पार्टी को मजबूत करें, जिससे प्रदेश में बढ़ती लूटपाट, बलात्कार आदि जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। 
भोपाल में ये कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय में आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में गोविंदपुरा विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती गुलाब यादव मौजूद थी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती रीना यादव ने की। कार्यक्रम मौजूद लगभग 250 महिलाओं को संबोधित करते हृुए श्रीमती रीना यादव ने कहा कि यह एक अच्छा मौका है जब महिलाएं संगठित हो सकें, उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल प्रदेश में राज कर रही भाजपा सरकार में महिला हिंसा सर्वाधिक हुई है। इससे पहले प्रदेश में राज करने की कांग्रे्रस के कायर्काल का भी यही हश्र्र था। 
इस कार्यक्रम में श्रीमती शीला मोरे, रीना यादव, रेखा, लता जैन, सोभा जैन, कृष्णा सिंह, सुनीता गोस्वामी, नीलम शर्मा, कंचन सोनी आदि मौजूद थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें