-जमीन विवाद को लेकर सगे भाई व भतीजे पर किया जानलेवा हमला
भोपाल।
राजस्व मंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने वृद्ध पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। मु य आरोपी और घायल वृद्ध सगे भाई हैं। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और आज प्रकरण को लेकर सुनवाई होने वाली थी। कोहेफिजा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बुधवारा निवासी जमील पुत्र मेहमूद खान (60) खेती-किसानी करते हैं। पड़ोस में जमील के भाई मुश्शू मियां से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जमील के भतीजे सलमान ने बताया कि उनके चाचा जमील की विदिशा रोड स्थित ग्राम कोल नगर में जमीन है। जमीन के भाई मुश्शू मियां की उक्त जमीन पर नजर है और वह जमीन हड़पना चाहते हैं। जमीन हड़पने के लिए मुश्शू मियां ने फर्जी हलफनामा लगाकर उस पर अपना कब्जा जमाना चाहा। जमील खान को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत कर दी। करीब चार साल से यह प्रकरण राजस्व मंडल में विचाराधीन है। मंगलवार सुबह करीब पौने 12 बजे प्रकरण की सुनवाई के लिए जमील खान चटाईपुरा में रहने वाले अपने अन्य भतीजे अकरम के साथ राजस्व मंडल के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय परिसर में ही मुश्शू मियां अपने दो पुत्रों मसरूर व मुशाहिद सहित भतीजों फैजल व मन्नान के साथ पहुंच गए। एक-दूसरे को देखते ही दोनों भाइयों के बीच विवाद होने लगा। मुश्शू मियां ने अपने पुत्रों पर भतीजों के साथ मिलकर अपने सगे भाई जमील व अकरम पर तलवार और चाकुओं से हमला बोल दिया। धारदार हथियारों से हुए हमले में जहां जमील खान को सीने और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं वहीं अकरम के हाथ की अंगुलियां भी कट गईं। हमला करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां जमील की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जाता है कि पांचों आरोपियों में से चार को पुलिस ने गिर तार कर लिया है जबकि मु य आरोपी मुश्शू मियां फरार हैं। गिर तारी के पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी मुश्शू मियां का पुराना आपराधिक रिकार्ड है जिस पर शहर के कई थानों में करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें