जनसम्पर्क संचालनालय
मध्यप्रदेश शासन
समाचार
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई सिविल-मिलेट्री लायजिंग कान्फ्रेन्स
भोपाल6 3 अगस्त 2013
मध्यप्रदेश के मिलेट्री स्टेशन महू (इंदौर), ढाना (सागर), जबलपुर, भोपाल रीवा आदि स्थानों की समस्याएं दूर करते हुए नागरिक सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी । इनमें प्रमुख रुप से भोपाल में सिटी बस सेवा में विस्तार, स्कूल मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, सागर के पास बेवस नदी पर पुल निर्माण करने के निर्णय शामिल हैं । ये निर्णय आज मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम की अध्यक्षता में हुई सिविल मिलेट्री लायजिंग कान्फ्रेन्स 2013 में लिए गए । इस कान्फ्रेन्स में लेफ्टिनेंट जनरल अमित शर्मा (विशिष्ट सेवा मेडल) जनरल आफिसर कमान्डिग 21 कोर, मेजर जनरल एम.पी. सिंह आफिसर कमाÏन्डग सब एरिया कमान्डिग भोपाल एवं प्रदेश के अन्य मिलेट्री स्टेशन्स के प्रभारी सैन्य अधिकारी शामिल हुए ।
मुख्य सचिव श्री परशुराम ने कहा कि बैठक में रखी गई समस्याओं का समय-सीमा में समाधान होगा । सागर जिले में मिलेट्री स्टेशन ढाना के नजदीक स्टेट हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्ग 26 को जोड़ने वाले मार्ग पर बेबस नदी पर हाई लेवल ब्रिाज का निर्माण किया जाएगा । वर्तमान पुराने पुल पर रेलिंग भी बनाई जाएगी और सड़क मरम्मत कार्य भी पूर्ण किया जाएगा । इससे मिलेट्री स्टेशन ढाना सहित निकटवर्ती लगभग एक दर्जन ग्रामों के निवासियों को सुविधा मिलेगी । कान्फ्रेन्स में भोपाल के एमईएस क्षेत्र में शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन के जीर्णोद्वार, आवश्यकतानुसार सैन्य क्षेत्र में सिटी बस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया गया । कान्फ्रेन्स में बताया गया कि वर्ष 2005 से अब तक प्रदेश में विभिन्न शासकीय विभागों में 576 भूतपूर्व सैनिको को नियुक्ति दी गई है । भोपाल में सेना को अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने की कार्यवाही भी प्रचलित है । कान्फ्रेंन्स में रीवा फायरिंग रेंज एवं जबलपुर से संबंधित विभिन्न मुद्दो पर भी चर्चा हुई । मिलेट्री स्टेशन महू में भी विभिन्न सुविधाओं के विकास पर विचार-विमर्श किया गया । जनरल आफीसर कमाÏन्डग 21 कोर लेफ्टिनेंट जनरल अमित शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का सकारात्मक रुख सराहनीय है । मध्यप्रदेश के मिलेट्री स्टेशन्स की अनेक समस्याएं हल हुई हैं । उन्होंने मुख्य सचिव की पहल पर हुए कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कान्फ्रेन्स में अपर मुख्य सचिव परिवहन, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण श्री अंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास श्रीमती अजिता वाजपेयी पांडे, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मदन मोहन उपाध्याय, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय श्रीमती अरुणा शर्मा, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अजय नाथ एवं अन्य विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव उपस्थित थे ।
प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री के. सुरेश ने कान्फ्रेन्स में आए सेना के अधिकारियों का स्वागत किया । कान्फ्रेन्स के अंत में मुख्य सचिव श्री परशुराम एवं जनरल आफीसर कमाÏन्डग 21 कोर द्वारा परस्पर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । संचालन श्री बी.आर. विश्वकर्मा ने किया ।
केके/अशोक मनवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें