बुधवार, 14 अगस्त 2013

घर बचाओ संघर्ष समिति की बैठक कल

-कोर्ट में जनहित याचिका लगाने लिया जाएगा निर्णय 
भोपाल। 
मर्जर एग्रीमेंट प्रकरण से उपनगर बैरागढ़, हलालपुर व ईदगाह हिल्स की हजारों एकड़ भूमि और उसमें प्रभावितों को कैसे निकाला जाए। इसको लेकर प्रभावित पक्षकारों की बैठक स्वतंत्रता दिवस, गुरुवार को मूनलाईट गार्डन में रखी गई है। घर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले यह बैठक दोपहर 2 बजे होगी। बताया जा रहा है इसमें कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने का निर्णय लिया जाएगा। 
इससे पहले उन पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी, जो राज्य सरकार की ओर से अवैधानिक है। इसके अलावा भविष्य में समिति की ओर से की जाने वाली कार्रवाईयों के संबंध में भी उचित निर्णय लिए जाएंगे। बैठक के बारे में समिति के विधि सलाहकार जगदीश छावानी ने बताया, वतर्मान में शासकीय स्तर पर जो भी कायर्वाही मर्जर मामले में हो रही है, वे अन्यायपूर्ण और एकतरफा हो रही हैं। इसमें प्रभावितों को प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत अपना पक्ष समर्थन प्रस्तुत करने का अवसर नहीं दिया जा रहा है।   सराकर मनमाने पूर्ण तरीके से लोगों की निजी भूमि और स पत्तियों को स्वप्रेरणा से सरकारी मानकर उन्हें फ्री होल्ड से लीज होल्ड बनाने की प्रक्रिया चला रही है जो अनुचित है। इस संबंध में प्रभावित पक्षकारों की ओर से भारत के राष्ट्रपति और मप्र के राज्यपाल को एक पत्र प्रभावितों की तरफ से भेज ने की मांग की है। 

-मुख्य सचिव को भेजा जाएगा ज्ञापन 
श्री छावानी ने बताया कि बैठक के उपरांत एक विस्तृत ज्ञापन तैयार किया जाएगा, जो कि राज्य के मु य सचिव को भेजा जावेगा। इसी ज्ञापन के आधार पर प्रभावित पक्षकारों की ओर से उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी दायर की जाएगी और न्याय मांगा जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें