शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

जनजातीय संग्रहालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, भोपाल

अन्तर्राष्ट्रीय जनजातीय दिवस पर मप्र जनजातीय संग्रहालय में जनजातीय पार परिक, वाचिक विरासत को अभिव्यक्त करते विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभार भ देवी अहिल्या स मान से विभूषित भीली चित्रकार श्रीमती भूरी बाई और शिखर स मान से अलंकृत नमर्दा प्रसाद तेकाम ने किया। इस अवसर पर संचालक, संस्कृति श्रीराम तिवारी भी उपस्थित थे। नगरीय जनजातीय बच्चे अपनी समृद्ध सांस्कृतिक पर परा और उसके कलाबोध को अनुभूत कर सकें,   इस उद्देश्य से आयोजित की जा रही इस कायर्शाला में 'चिन्हारी' में गोण्ड और भील जनजाति के लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया।
कायर्शाला में प्रतिभागियों ने स्वयं की दृष्टि में मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय को केनवास पर संग्रहालय में प्रदर्शित 'बाना' वाद्य यंत्र, सरग नसैनी, देवस्थान आदि का चित्रांकन कर अभिव्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें