प्रदेश के पुलिस निरीक्षकों के लिए एक सुखद खबर हैं। पुलिस निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक पद पद पदोन्नति के लिए डीपीसी आज भोपाल में होने जा रही है। सूत्रों ने बताया कि राज्य के गृह विभाग ने पीएससी से निरीक्षकों की डीपीसी के लिए समय मांगा था। पीएससी से गृह विभाग को पत्र मिला है, जिसमें डीपीसी की तारीख 13 अगस्त दी गयी है। डीपीसी भोपाल स्थित पीएससी के आॅफिस में होगी। विभाग के जानकारों की माने तो 158 पदों के लिए डीपीसी होने वाली हैं, इसमें 76 पद निरीक्षक संवर्ग, 20 पद रक्षित निरीक्षक संवर्ग एवं 25 पद कंपनी कमांडर संवर्ग के लिए हैं। अन्य पद अंगुली चिन्ह निरीक्षक, बैंड, एमटी एवं शीघ्रलेखक संवर्ग के हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें