-अक्टूबर माह में आरडीएसओ रिपोर्ट आने की संभावना
भोपाल।
राजधानी से इंदौर तक डबल डेकर टेÑन साल अंत तक पटरियों पर दौड़ने की उम्मीद है। इसके संचालन की एक अड़चन हटने के बाद रेलवे प्रबंधन संभावना जता रहा है कि रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आॅर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) की रिपोर्ट अक्टूबर माह अंत तक आ जाएगी।
यह रिपोर्ट आरडीएसओ के लखनऊ के अधिकारियों को तैयार करनी है। इससे पहले पश्चिम रेलवे क्षेत्र मुंबई के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) ने मंजूरी दी थी। लखनऊ से रिपोर्ट मिलते ही गाड़ी संचालन की अधिकृत घोषणा की जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे के सूत्रों के अनुसार अक्टूबर माह में रिपोर्ट आ जाती है तो साल अंत में डबल डेकर दोनों शहरों के बीच दौड़ने लगेगी।
-अध्यक्ष से मिला आश्वासन
बीते दिनों भोपाल एक दिवसीय प्रवास पर आए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया था कि डबल डेकर ट्रेन जल्द शुरू हो जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने अध्यक्ष से भेंट की थी। इसके बाद अधिकारी हरकत में आए और काम में तेजी दिखाई दी। अब इस दिशा में जो अड़चने आ रही है उसे दूर करने में अधिकारी लगे हुए हैं। पहले किए गए ट्रायल के दौरान इंदौर जाते वक्त ट्रेन कुछ स्टेशनों पर शेड से टकराई थी। उसी दिन, रात में हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 के शेड की एक चादर भी टूट गई थी। इन कारणों से इसे चलाने को लेकर अधिकृत घोषणा नहीं की गई थी। रेल प्रशासन से भी किसी वरिष्ठ अधिकारी ने इसमें हाथ नहीं डाला था। अब उम्मीद दिखाई दे रही है कि इसी साल भोपाल-इंदौर को डबल डेकर की सौगात मिल जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें