शनिवार, 3 अगस्त 2013

आफत की बारिश, फसलें बर्बाद

-जिले के खेतों में तीन फीट तक भरा पानी 
भोपाल। 
जिले में लगातार हो रही बरसात ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। अधिकतर खेतों में दो से तीन फीट पानी ारा हुआ है। किसान उस पानी को अब निकालने भी नहीं जा रहा है, क्योंकि पानी निकालने के बाद भी फसल नहीं बचेगी। इधर केवल उन्हीं किसानों की फसलें बची हुई हैँ, जिन्होंने केवल धान बो रखा है वह भी पहले। जिन्होंने लगातार हो रही बरसात के दौरान धान लगाई है, उनके भी बुरे हाल हैं। किसानों का कहना है कि खेतों में भरा पानी निकलने के बाद ही पता चल सकेगा कि फसल की स्थिति क्या है। जिन किसानों ने धान छोड़कर सोयाबीन आदि की फसलें लगा रखीं है, उन्होंने फसल आने की उ मीद ही छोड़ दी है।

-दो दिन रूके पानी ने दी थोड़ी राहत 
तालाब की शक्ल ले चुके खेतों से पानी निकालने के लिए किसान दिन रात मेहनत कर रहा है। इधर दो दिनों से रुक रुककर हो रही बरसात व खिल रही धूप ने भी किसानों को थोड़ी राहत जरूर है। फिर ाी खेतों में भरे पानी से खरीफ की फसलों में नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। हालांकि शुक्रवार को जरूर किसानों के चेहरे  िाले हुए थे। कारण खरीफ की फसलों में हजारों रुपए की लागत और मेहनत लगाकर बैठे किसान धूप  िालने की दुआएं जो मांग रहे थे।

-अधिकांश फसलें बर्बाद 
भारी बारिश से सोयाबीन व उड़द फसल खराब हो रही है। फंदा ब्लाक के संतोष पाटीदार ने बताया कि बारिश से अधिकांश फसलें खराब हो रही हैं। किसान बारिश थमने और धूप खिलने की दुआं मांग रहे हैं। मुगालिया छाप निवासी प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि यह बारिश आफत लेकर आई है। ऐसे कोई खेत नहीं बचे हैं जहां पानी न भरा हो। सोयाबीन के पौधे गल गए हैं।  सब्जियों की फसलें भी खराब हो गई हैं। बताया जा रहा है कि बेर ोड़ी, ईंटखेडी, ल ाापुर बरखेड़ा, खजूरी सड़क, आमला, सलैया, गोल, अमरावत खुर्द, बासिया, अमझरा, बर ोड़ा नाथू सहित अन्य क्षेत्रों में सबसे अधिक नुकसान हो गया है। 

-अफसर उदासीन 
किसान बर्बाद हो रहा है और कृषि विभाग के अधिकारी विभाग के अधिकारियों का रवैया पूरी तरह से लापरवाही का है। जिले में अभी तक कितना नुकसान हुआ है, इस संबंध में कृषि विभाग के अधिकारी जमीनी स्तर पर जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। उनसे जब नुकसान के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि राजस्व और कृषि विभाग के अमले की रिपोर्ट के बाद ही नुकसान की वस्तु स्थिति
सामने आएगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें