सोमवार, 12 अगस्त 2013

विकास की पोल राजधानी में ही खुली भोपाल।

नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास की पोल राजधानी भोपाल में ही खुल गई जहां सरकारी अस्पतालों में जहां एक जननी और उसके बच्चे की मौत हो गई और अस्पताल के फर्स पर एक जननी का प्रसव हुआ। प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था के बदतर हालात का यह उदाहरण है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जन-आशीर्वाद यात्रा पर चल रहे मु यमंत्री शिवराज सरकार को धिक्कार है कि उनकी सरकार की नाक के नीचे राजधानी के दो अस्पतालों में इलाज और सुविधाओं का इतना अभाव है कि एक जननी की मौत और उसके बच्चे की मौत हो जाती है और दूसरे की अस्पताल के बरामदे में ही प्रसव हो जाता हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिवराज सरकार के सारे दावे और विकास की पोल राजधानी मे ही खुलती है। यहां गंभीर यह है कि जब राजधानी में ये हालात हैं तो प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में बदतर हालातों का अंदाजा आसानी से ही लग जाता है। 
निर्दोषों पर दर्ज प्रकरण वापस हो:
नेता प्रतिपक्ष ने सतना में ट्रक द्वारा कुचलने से सात लोगों की मौत होने के बाद निर्दोष लोगों, आम नागरिकों पर बलवा के दर्ज प्रकरणों को वापिस लेने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र में मु यमंत्री से मांग की कि आम नागरिकों  पर दर्ज प्रकरण तत्काल वापस हो, दोषियों  पर कायर्वाही हों, मृत लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाए। जिन मृत लोगों पर पूरे परिवार के भरण पोषण की जि मेदारी हो उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें