शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

नमाज के साथ शुरू हुआ बधाई का दौर

- हर्षोल्लास के साथ मना ईद का पर्व 
भोपाल। 
राजधानी में ईद का पर्व परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मस्लिम समाज के नागरिकों ने फजिर की नमाज के साथ एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। इस मौके पर राज्यपाल रामनरेश यादव और मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों को बधाई देते हुए सभी की तरक्की की कामना की है। ईद के मौके पर सुबह से विशेष नमाज की गई। इसके बाद सभी लोग एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर मु यमंत्री सुबह यहां ईदगाह पहुंचे और वहां मौजूद हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की बधाई दी। नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर और महापौर कृष्ण गौर ने भी ईद के मौके पर नागरिकों से मुलाकात करके उन्हें शुभकामनाएं दीं। 
गले मिलकर दी शुभकामनाएं 
सुबह फजिर की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग ने एक-दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं दी। नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज के लिए ईदगाह सहित शहर की तमाम मस्जिदों में जमा हुए। रमजान माह के पूरे रोजे रखने के बाद ईद को अल्लाह का ईनाम माना गया है। ईद का शाब्दिक अर्थ खुशी अथवा प्रसन्नता से है।  
सुबह 5 बजे से शुरू हुई चहल-पहल
पुराने शहर के इब्राहिमपुरा, चौक, जुमेराती, चौकी ईमामबाड़ा, पीरगेट, शाहजहानाबाद, जहांगीराबाद आदि इलाकों में सुबह 5 बजे से फजिर की नमाज के साथ ही चहल-पहल बढ़ गई थी। सुबह 7 बजते बजते लोगों ने ईदगाह की तरफ पहुंचना शुरू कर दिया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें