शनिवार, 3 अगस्त 2013

‘इबादत’ का रास्ता दुरस्त करें

ईदगाह का रास्ता दुरस्त करें
-कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया ईदगाह मस्जिद का दौरान 
भोपाल। 
अगामी 8 अथवा 9 अगस्त को मीठी ईद संभावित है। इसको लेकर जिला प्रशासन भी ईदगाहों के रास्ते दुरस्त कराने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करने में जुट गया है। शनिवार को ऐसा ही दौरा किया कलेक्टर निशांत वरवड़ ने ईदगाह हिल्स के क्षेत्र का। इस दौरान यहां उन्होंने नमाजियों और मुस्लिम धर्मावलंबियों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों ने ईद से पूर्व ईदगाह का रास्ता दुरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर के साथ मौके पर डीआईजी डी.श्रीनिवास वर्मा, नगर निगम कमिश्नर विशेष गढ़पाले भी मौजूद थे। कलेक्टर ने निगम, लोक निर्माण विभाग, पीएचई और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शहर की मस्जिदों के रास्तों को की मरम्मत करें। वे बोले ईदगाह में बड़ी संख्या में नमाजी एकत्र होते हैं, इस दौरान यातायात सुगम बना रहे, पार्किंग की व्यवस्था सुचारु हो साथ ही ईदगाह के मौदान में पर्याप्त सफाई किए जाने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा। 
उन्होंने कहा, मैदान के समीप ही पार्किंग की व्यवस्था की जाए। भ्रमण के दौरान एडीएम बीएस जामोद, बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना और हकीम कुरैशी, सईद फारूखी, कमरुद्दीन दाउदी, मुशाहिद शहीद भी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें