बुधवार, 7 अगस्त 2013

कमलनाथ ने दी चुनाव आयोग को गलत जानकारी

कमल ने उड़ान में उड़ाए 58 और बताए 4 लाख 
-अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने आयोग से की शिकायत 
भोपाल। 
मप्र के छिंदवाड़ा से विधायक और केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भ्रामक व गलत जानकारी दी है। यह भ्रामक जानकारी वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार और उसमें हुए कुल खर्चे की है। कमलनाथ ने बढ़ी चतुराई से करीब 58 लाख के खर्च को 4 लाख दर्शाया है। 
कमलनाथ ने आयोग को जानकारी दी है कि प्रचार-प्रसार के दौरान उनके द्वारा स्पान एयर का बेल हैलिकॉप्टर-407 प्रयोग में लिया गया था। जिसका उन्होंने 15 दिनों तक उपयोग किया। 15 दिनों के उपयोग पर उन्होंने स्पान को 4 लाख 96 हजार 917 रुपए का भुगतान करने की बात कही है। दूसरी ओर खुद कंपनी अपनी वेबसाइट पर लिख रही है, उसके बेल हैलिकॉप्टर-407 का प्रति घंटे का किराया 80 हजार रुपए है। वहीं अनुबंध होता है तो दिन में कम से कम प्रतिदिन 2 घंटे की उड़ान अनिवार्य है। इस हिसाब से यह राशि 24 लाख रुपए होती है। हैलिकॉप्टर-407 के साथ क्रू-मेंबर के प्रति रात ठहरने और कुछ घंटे रुकने का चार्ज अलग है। कमलनाथ ने यह हैलिकॉप्टर दिनांक 4/4/2009 से 21/4/2009 तक उपयोग में लिया था। गौर करने वाली बात यह है कि हैलिकॉप्टर के डेस्टेशन पर नाइट (रात्रि विश्राम) का कंपनी अनुसार 25 हजार रुपए प्रति रात के हिसाब से आंकड़ा जोड़े तो 14 रातों की यह राशि करीब 4 लाख होती है। अब सवाल यह उठता है कि कमलनाथ ने 4 लाख 96 हजार 917 रुपए में 15 दिनों का भ्रमण कैसे बता दिया? 

-स्पान एयर के हिसाब से यह दर 
विवरण  दर 
प्रति घंटे उड़ान  80,000/-
वेटिंग प्रति घंटा (दिन)  5,000/-
डेस्टेशन पर नाइट  25,000/- 
क्रू बी/एल/टी 25,000/-

-ऐसे किया खेल 
दरअसल, कमलनाथ के बड़े बेटे नकुलनाथ और छोटे बेटे बकुलनाथ कंपनी स्पान एयर के निदेशक मंडल में बतौर निदेशक का दायित्व निभा रहे हैं। इन्हीं पद का दुरुपयोग कर दोनों बेटों ने पिता के कहने पर तोड़-मरोड़ कर हैलिकॉप्टर-407 के उड़ान की जानकारी तैयार की। 

-आयोग से की शिकायत 
कमलनाथ द्वारा दी गई भ्रामक और गलत जानकारी की शिकायत अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के विधिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर अली ने की है। उन्होंने एक शिकायती पत्र तैयार कर रजिस्ट्री के जरिए 16/7/2013 को केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजी है। श्री अली ने शिकायती पत्र के साथ विस्तृत रिपोर्ट और इसमें कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ और बकुलनाथ ने किस तरह खेल किया है। इसका भी हवाला दिया है। इसके अलावा छिंदवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी को भी एक शिकायती पत्र भेजा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें