तुलसी जयंती के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा 13 व 14 अगस्त को दो दिवसीय भक्ति संगीत संध्या 'तुलसी पर्वझ् का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय लक्ष्मीकांत शर्मा, मंत्री, संस्कुति, जनस पर्क, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा 13 अगस्त को सायं 7 बजे किया जायेगा। 13 अगस्त को श्रीमती वन्दना मिश्रा, फैजाबाद द्वारा अवधी लोकगायन में श्रीराम की महिमा का बखान किया जायेगा। 14 अगस्त को इन्दौर कि सुश्री आभा-विभा चौरसिया द्वारा संत तुलसीदाद के पदों की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम का लक्ष्य भक्ति काल और समपर्ण से आत्म को जागृत करने की विधिओं और उसके प्रमाणों से जन समान्य को अवगत कराने हैं। यह आयोजन संग्रहालय परिसर में सायं 7 बजे से प्रारंभ किये जाऐगें। आयोजन में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें