गुरुवार, 8 अगस्त 2013

अब एसएमएस से मिलेगी पेशी की तारीख

-सॉफ्टवेयर हो रहा तैयार, राजस्व न्यायालय में होगी शुरुआत
भोपाल।
राजस्व न्यायालयों में जल्द ही प्रकरणों में पेशी की तारीख एसएमएस के जरिए मिलेगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है। परिवादी एसएमएस से प्रकरण की जानकारी मिल सके इसके लिए सभी प्रकरणों को कंप्यूटर पर दर्ज किया जा रहा है।
आगामी कुछ माह में साफ्टवेयर से काम शुरू हो जाएगा। वहीं एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट में कंप्यूटर भी बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है। ऐसा होता है तो प्रकरण आॅनलाइन किए जाने में तेजी आएगी। जानकारी के अनुसार, साफ्टवेयर जहां प्रकरणों के नोटिस जेनरेट करेगा, वहीं लोगों को एसएमएस के माध्यम से पेशी की तारीख बताएगा। साफ्टवेयर को तैयार किए करने काम शुरू हो चुका है। इस संबंध में राजस्व अधिकारियों से सुझाव भी मांगे गए हैं। साफ्टवेयर पर किस तरह काम करना है, इसके लिए अधिकारियों के अधिनस्त कंप्यूटर पर काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही अफसरों को इसका तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा।

-यह होगा फायदा
राजस्व न्यायालयों के प्रकरण जैसे सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, अपील आदि के लिए अलग क्या पेशी दिनांक लगी। इसकी प्रतिक्षा नहीं करनी पड़ेगी। वकील या बाबू से इस बारे में पूछने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से भी प्रकरण की वस्तु स्थिति से परिचित हुआ जा सकेगा।

-वर्जन
साफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है। इस बारे में एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बारे में राजस्व अधिकारियों को अवगत कराया गया है। साफ्टवेयर शुरू होने से सीधे तौर पर लोगों को अपने प्रकरण की वस्तु स्थिति के साथ पेशी की क्या तारीख लगी आदि की जानकारी भी मिल जाएगी।
अजीत केसरी, मुख्य राजस्व आयुक्त

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें