बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

विधानसभा निर्वाचन 2013

मतदाता सूची शुद्धिकरण के कार्य को गंभीरता से करें
भोपाल। 
मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के नाम सही हैं इस बात को सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वयं बीएलओ की मदद से सुनिश्चित करें । ऐसे मतदाता जिनके नाम दा या दो से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में हैं इनका परीक्षण किया जाये । पूरी जांच के बाद वास्तविक मतदाता जिस क्षेत्र में निवास कर रहा है उस क्षेत्र में उसका नाम बनाया रखा जाये और जहां पर नहीं पाया जाता है वहां से उसका नाम निरसन किया जाये । ऐसे मतदाताओं के संबंध में जिनके नाम दो या दो से अधिक क्षेत्रों में हैं के संबंध में प्रापत जानकारी के आधार पर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने प्रकरणवार की गई जांच की समीक्षा की । 
बैठक में असिस्टेंट कलेक्टर श्रीमती सुरभि सिन्हा, जिला पंचायत मुख्य कायर्पालन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव, एडीएम श्री बसंत कुर्रे, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय सिंह, श्री अरविन्द बेडेकर सहित अन्य अधिकारी और बीएलओ मौजूद थे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें