बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

जल्द कब्जा मुक्त होगी 40 फीट चौड़ी सड़क

  - आसाराम समथर्को ने कर रखा है मास्टर प्लान की सड़क पर कब्जा
  - जिला प्रशासन ने नगर निगम को सहयोग करने की दी सहमति
भोपाल। 
गांधीनगर में बने आसाराम आश्रम के पीछे मास्टर प्लान की 40 फीट चौड़ी सड़क पर किया गया कब्जा जल्द ही अतिक्रमण मुक्त हो सकता है। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। नगर निगम ने इस मामले में कारर्वाई के लिए सहयोग भी मांगा था, जिस पर जिला प्रशासन ने एक पत्र के माध्यम से नगर निगम को अपनी सहमति भी दे दी है। इस सहमति से तो लगता है कि क ाी भी 40 फीट चौड़ी सड़क पर पसरे अतिक्रमण को हटाया जा सकता है। इधर सूत्र बताते है ंकि आश्रम के अवैध कब्जे को लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन और टीएंडसीपी ने नोटिस जारी किए है। इसके चलते आश्रम पर कभी भी कारर्वाई हो सकती है। 
गौरतलब है कि पिछले दिनों जनसुनवाई में इस मामले को लेकर नीलेष प्रधन ने शिकायत दर्ज की थी। इस शिकायत पर कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद हरकत में आए नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आनन-फानन में आश्रम के पीछे 40 फुट की मास्टर प्लान की सड़क सर्वे कर अतिक्रमित जमीन पर मार्किंग की। मार्किंग के दौरान सामने आया कि यहां बन रही पानी की टंकी भी सड़क के रास्ते में बाधक है, इस टंकी को भी तोड़ा जा सकता है। इधर नगर निगम के सूत्रों की माने तो कलेक्टर ने भी नगर निगम को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि शहर की मास्टर पलन की सड़कों को तत्काल अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। इसके तहत नगर निगम ने जिला प्रशासन ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिए सहयोग की मांग की थी, जिस पर एसडीएम अविनाश तिवारी ने भी अपनी सहमति देते हुए एक पत्र नगर निगम को लिखा है, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि वह इस कारर्वाई के लिए कमर्चारी व पुलिस बल मुहैया कराएगा। इधर सूत्र बताते हैं कि इस मामले को लेकर तीन विभागों टीएण्डसीपी, नगर निगम व जिला प्रशासन ने भी आश्रम व बिल्डर को टँकी निर्माण कर रहा है को नोटिस जारी किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें