बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

66 शिकायत, 2 पर एफआईआर, ...और जारी है सिलसिला

-4 पर प्रकरण दर्ज करने की तैयारी, जिले में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए बज रही घंटी 
भोपाल। 
जिले में आचार संहिता के उल्लंघन की कलेक्टर कार्यालय में बने शिकायत में 66 शिकायतें आ चुकी हैं। इन में से 2 पर एफआईआर दर्ज की गई है। 4 के लिए तैयारी चल रही है। जिले में प्राप्त 66 शिकायतें में से 41 का   निराकरण हो गया है। 
मंगलवार को सात शिकायतें शिकायत सेल को फोन के जरिए मिली। इन शिकायतों की जांच अधिकारियों ने पड़ताल शुरू कर दी है। इसमें कुछ पुराने मामलों में भी हैं, जिनकी जांच एसडीएम कर रहे हैं। जांच कर यह रिपोर्ट उप जिला निर्वाचन आयोग को सौंपेंगे। 

-यह है मामले 
1. 
आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता सोमवार को नेहरू नगर चौराहे पर महंगाई रूपी रावण का पुतला दहन करना चाहते थे। इसमें महंगाई के साथ कांग्रेस व भाजपा के कथित भ्रष्टाचार से जुड़े पंपलेट भी लगे हुए थे। वहीं एक कार्यकर्ता ने वोट फॉर चेंज लिखी टी-शर्ट भी पहन रखी थी। इसकी सूचना मिलने पर कमला नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया। आप के जिला संयोजक विजय मिश्रा, ऋषि राठोर, पुष्पेंद्र, गजेंद्र सिंह, भगवानदास तिवारी, परमजीत कुमार,निशांत जोशी और मनोज जैन प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। 

2.
9 अक्टूबर को हेल्पेज इंडिया शाहपुरा क्षेत्र के एक मैदान में बुजुर्गों का कार्यक्रम कर रहा था। एसडीएम चंद्रमोहन मिश्रा ने हबीबगंज थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। हेल्पेज इंडिया संस्था ने 11 नंबर के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें नागरिकों को भोजन के साथ योजनाओं से लाभांवित करने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए। इसे भी आचार संहिता का उल्लंघन था। आयोजक संस्था बिना अनुमति और सूचना कार्यक्रम कर रहा था। 

-इनकी तैयारी 
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने वाले विज्ञापन जो रोशनपुरा स्थित जवाहर भवन पर लगाए गए थे। 10 अक्टूबर को कलेक्टर कार्यालय में हुई जिला स्तरीय राजनैतिक दलों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शिकायत हुई थी। इसे शिकायत के बाद हटा तो दिया गया, लेकिन तब किसी पर कार्रवाई नहीं की गई थी। अब इसकी तैयारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर निशांत वरवड़े ने 11 अक्टूबर को बैनर लगाने वाले के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव को नोटिस जारी किया है। इसमें सचिव पर एफआईआर दर्ज होने की संभावना है। ऐसा ही एक प्रकरण विठ्ठल मार्केट का है, यहां भी आचार संहिता उल्लंघन होना पाया गया था। इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी। 

-ये हुए निलंबित -
  - स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो सहायक यंत्री को आचार संहिता उल्लंघन के चलते निलंबित किया है। 

-जिनको मिला नोटिस 
1. आचार संहिता के उल्लंघन पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) की कार्यपालन यंत्री को नोटिस दिया। 
2. जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्पना बृजेश मीना को नलकूप खनन के मामले में नोटिस दिया। 
3. सीएमओ कोलार को आचार संहिता के पालन कराने में लापरवाही बरतने के चलते शोकाज दिया गया है। 
4. नगर निगम के दो अधिकारियों को आचार संहिता का पालन न करने के चलते नोटिस दिया। 

-वर्जन 
जांच के बाद दो प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई है। अन्य मामलों में एफआईआर की तैयारी जारी है। वहीं ऐसे प्रकरण भी है, जिनकी जांच की जा रही है। यदि इसमें आचार संहिता का उल्लंघन सामने आया तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। 
अभय बेडेकर, प्रभारी अधिकारी शिकायत सेल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें