-मंगलवार को सुबह मिली जानकारी
भोपाल।
गांधी नगर रोड पर आईटी पार्क के लिए आरक्षित जमीन पर रातों रात 90 झुग्गियां तान गई हैं। मंगलवार सुबह जिला प्रशासन के अफसरों को इसकी खबर लगी, जिसके बाद बैरागढ़ वृत्त के तहसीलदार जमील खान ने इन्हें हटाने की कार्रवाई की।
पार्क की यह जमीन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से लगी हुई है। बीते कई समय से किसी प्रकार का काम न होने से अब भू-माफियाओं ने इस पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इसके लिए बकायदा प्लाटिंग भी एक दिन पहले कर दी जाती है। इन्हें हटाने के लिए तहसीलदार व नगर निगम के अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
तहसीलदार जमील खान ने बताया, सूचना मिली थी कि ग्राम बड़वई में आईटी पार्क की जमीन पर रातों-रात झुग्गियां तन गई हैं। यहीं नहीं प्लांटिंग भी कर दी गई है ताकि और झुग्गियां बसाई जा सके। जब मौके का जायजा लिया तो सूचना सही निकली। इसके चलते मंगलवार को नगर निगम अमले के साथ इन झुग्गियों को हटवाया गया। सभी झुग्गिवासियों को निर्देशित किया गया है कि वह इस जमीन पर दोबारा झुग्गियां न बनाएं, नहीं तो उन कारर्वाई भी संभव है। श्री खान ने बताया कि जिन माफियाओं ने उन्हें बसाया था, उसके बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है। उनकी तलाश की जा रही है।
-दहशरे तक की मोहलत
श्री खान ने बताया कि कुछ झुग्गीवासी ऐसे भी समाने आए हैं, जिनकी झुग्गियां पिछले दो-तीन सालों से बनी हुई हैं। उन्हें दशहरे तक का समय दिया गया है। दहशरे के बाद उन्हें भी हटवा दिया जाएगा।
भोपाल।
गांधी नगर रोड पर आईटी पार्क के लिए आरक्षित जमीन पर रातों रात 90 झुग्गियां तान गई हैं। मंगलवार सुबह जिला प्रशासन के अफसरों को इसकी खबर लगी, जिसके बाद बैरागढ़ वृत्त के तहसीलदार जमील खान ने इन्हें हटाने की कार्रवाई की।
पार्क की यह जमीन राजीव गांधी प्रौद्योगिकी महाविद्यालय से लगी हुई है। बीते कई समय से किसी प्रकार का काम न होने से अब भू-माफियाओं ने इस पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इसके लिए बकायदा प्लाटिंग भी एक दिन पहले कर दी जाती है। इन्हें हटाने के लिए तहसीलदार व नगर निगम के अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
तहसीलदार जमील खान ने बताया, सूचना मिली थी कि ग्राम बड़वई में आईटी पार्क की जमीन पर रातों-रात झुग्गियां तन गई हैं। यहीं नहीं प्लांटिंग भी कर दी गई है ताकि और झुग्गियां बसाई जा सके। जब मौके का जायजा लिया तो सूचना सही निकली। इसके चलते मंगलवार को नगर निगम अमले के साथ इन झुग्गियों को हटवाया गया। सभी झुग्गिवासियों को निर्देशित किया गया है कि वह इस जमीन पर दोबारा झुग्गियां न बनाएं, नहीं तो उन कारर्वाई भी संभव है। श्री खान ने बताया कि जिन माफियाओं ने उन्हें बसाया था, उसके बारे में अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है। उनकी तलाश की जा रही है।
-दहशरे तक की मोहलत
श्री खान ने बताया कि कुछ झुग्गीवासी ऐसे भी समाने आए हैं, जिनकी झुग्गियां पिछले दो-तीन सालों से बनी हुई हैं। उन्हें दशहरे तक का समय दिया गया है। दहशरे के बाद उन्हें भी हटवा दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें