-इसी बार से होगा ईवीएम मशीन में ‘कोई नहीं’ का आॅपशन
-मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत किया ऐलान
भोपाल।
मप्र सहित देश के चारों राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है। शुक्रवार को दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने पे्रस वार्ता में दिल्ली, मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में चुनाव तारीखों की घोषणा की। इसी के साथ सभी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश में 25 नवंबर को चुनाव होंगे।
पांचों राज्यों की मतगणना 8 दिसंबर होगी। छत्तीसगढ़ में सबसे पहले दो चरणों में 11 और 19 नवंबर को मत पड़ेंगे। फिर 25 नवंबर को मप्र में, राजस्थान में 1 दिसंबर और सबसे आखिर में दिल्ली और मिजोरम में एक चरण में 4 दिसंबर को चुनाव होंगे। आचार संहित लागू होते ही शुक्रवार देर शाम प्रदेश सरकार के सारे अधिकार जिला अनुसार जिला कलेक्टर्स के पास पहुंच गए। केंद्रीय चुनाव आयोग की मंशा अनुसार भोपाल में कलेक्टर निशांत वरवड़े ने पूर्व से निर्धारित दलों को शहर में लगे पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए। इन्हें हटाने का काम शुरू हो गया। विधानसभा चुनाव को 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। मप्र में 4,64,57724 मतदाता 230 सीटों के प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे।
-होगा ‘इनमें से कोई नहीं’ का आॅप्शन
इन पांच राज्यों में विधानसभा की कुल 630 सीटों पर 11 करोड़ वोटर करीब 1,30,000 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग होगा। सभी राज्यों में वोटिंग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। वार्ता में
श्री संपत ने बताया, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत सभी राज्यों के चुनावों की वोटिंग मशीन में ‘इनमें से कोई नहीं’ का विकल्प शामिल होगा। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितंबर को मतपत्र और ईवीएम में ‘इनमें से कोई नहीं’ का विकल्प जोड़ने के निर्देश दिया था। ईवीएम मशीन में उम्मीदवारों की सूची के सबसे अंत में ‘इनमें से कोई नहीं’ का बटन होगा।
-----------------------------
-कहां क्या स्थिति
छत्तीसगढ़ : चुनाव दो चरणों में (11 और 19 नवंबर) को।
पहला चरण: 18 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा
नोटिफिकेशन: 18 अक्टूबर को जारी होगा
नामांकन की आखिरी तारीख: 25 अक्टूबर रहेगी
स्क्रूटनी: 26 अक्टूबर
नामांकन वापसी: 28 अक्टूबर
मतदान: 11 नवंबर
दूसरा चरण: 72 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा
नोटिफिकेशन: 25 अक्टूबर को
नामांकन की अंतिम तारीख: 1 नवंबर
स्कू्रटनी: 2 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 4 नवंबर
मतदान: 19 नवंबर को
कुल मतदाता: 1,67,96174.
सीटें: 90.
मध्य प्रदेश: चुनाव एक ही चरण में
नोटिफिकेशन: 1 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 8 नवंबर
स्कूटनी: 9 नवंबर
नामांकन वापसी की आखिरी तारीख: 11 नवंबर
मतदान: 25 नवंबर को
कुल मतदाता: 4,64,57724.
सीटें: 230.
राजस्थान: एक ही चरण में मतदान
नोटिफिकेशन: 5 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 12 नवंबर
स्क्रूटनी: 13 नवंबर
नामांकन वापसी की आखिरी तारीख: 16 नवंबर
मतदान: 1 दिसंबर
कुल मतदाता: 4,06,08056
सीटें: 200.
दिल्ली: एक चरण में चुनाव
नोटिफिकेशन: 09 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 16 नवंबर
स्क्रूटनी: 18 नवंबर
नामांकन वापसी की आखिरी तारीख: 20 नवंबर
मतदान: 4 दिसंबर
कुल मतदाता: 1,15,07113.
सीटें: 70.
मिजोरम: एक चरण में चुनाव
नोटिफिकेशन: 9 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 16 नवंबर
स्क्रूटनी: 18 नवंबर
नामांकन वापसी की आखिरी तारीख: 20 नवंबर
मतदान: 4 दिसंबर
कुल मतदाता: 6,86305
सीटें: 40.
-राज्यों जो सीटें हैं रिजर्व
90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में 10 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए और 29 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 35 सीटें एससी के लिए और 47 सीटें एसटी के लिए, मिजोरम में 40 में से 39 सीटें एसटी के लिए, राजस्थान में 200 सीटों में से 34 एससी के लिए और 25 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। जबकि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं।
-गुजरात, तमिलनाडु में उपचुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ ही गुजरात और तमिलनाडु में एक एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव कराने की भी घोषणा की गई। गुजरात की सूरत (पश्चिम) विधानसभा सीट और तमिलनाडु की येरकॉड (सुरक्षित) सीट के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा।
-आॅब्जर्वर बढ़ाएंगे वोटरों का उत्साह
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे और तादाद में पोलिंग आॅब्जर्वर मौजूद रहेंगे। सेंट्रल अवेयरनेस आॅब्जर्वर पहली बार तैनात किए जाएंगे। वे वोटरों का उत्साह बढ़ाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें