सोमवार, 30 सितंबर 2013

कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग 15 तक जिलों में करेगा स मेलन भोपाल।

प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गेहलोत ने बताया है कि विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्षों द्वारा 15 अक्टूबर तक विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनावी तैयारियों को गति देने हेतु सभी जिलों में स मेलन आयोजित होंगे। इन जिला स्तरीय स मेलनों के आयोजन एवं प्रभाव की विभाग के प्रदेशाध्यक्ष के स्तर पर समीक्षा की जाएगी। 
पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी प्रदीप चौहान ने जानकारी दी है कि इन स मेलनों के संबंध में विभाग के जिलाध्यक्षों से पीसीसी कार्यालय द्वारा रिपोर्ट भी मंगवायी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर पिछड़ा वर्ग विभाग की जिला समितियों की सक्रियता का आंकलन होगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें