-कांग्रेस ने लगाए कई गंभीर आरोप, मलैया के खिलाफ जारी की सीडी
भोपाल।
प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को जल संसाधन मंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया के खिलाफ एक सीडी जारी की। सीडी में मलैया और उनके परिवारजनों के खिलाफ कथित सबूत जारी किए गए। कांग्रेस का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए गुजरात के लोगों के नाम मलैया ने अपने विधानसभा क्षेत्र की वोटरलिस्ट में जुड़वाएं हैं। पीसीसी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में संतोष भारती ने यह आरोप लगाएं। इस दौरान कांग्रेस के संगठन प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा और मीडिया प्रभारी मुकेश नायक भी मौजूद थे। भारती ने आरोप लगाया कि मलैया के परिवारजनों द्वारा संचालित कालेज के कई विद्याथिर्यों के नाम वोटरलिस्ट में गलत ढंग से जुड़वाएं गए हैं। मलैया पर उनकी पत्नी और बेटे सिद्धार्थ मलैया के नाम करोड़ों रुपए की जमीन कौडि?ों के भाव में दमोह में खरीदी गई है। जारी सीडी में वोटरलिस्ट और जमीनों से जुड़े दस्तावेज होने का दावा भारती एवं कांग्रेस नेताओं ने किया है। भारती ने करोड़ों की जमीन कौडि?ों के मोल खरीदने का आरोप भी मलैया पर लगाए गए हैं।
भोपाल।
प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को जल संसाधन मंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया के खिलाफ एक सीडी जारी की। सीडी में मलैया और उनके परिवारजनों के खिलाफ कथित सबूत जारी किए गए। कांग्रेस का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए गुजरात के लोगों के नाम मलैया ने अपने विधानसभा क्षेत्र की वोटरलिस्ट में जुड़वाएं हैं। पीसीसी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में संतोष भारती ने यह आरोप लगाएं। इस दौरान कांग्रेस के संगठन प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा और मीडिया प्रभारी मुकेश नायक भी मौजूद थे। भारती ने आरोप लगाया कि मलैया के परिवारजनों द्वारा संचालित कालेज के कई विद्याथिर्यों के नाम वोटरलिस्ट में गलत ढंग से जुड़वाएं गए हैं। मलैया पर उनकी पत्नी और बेटे सिद्धार्थ मलैया के नाम करोड़ों रुपए की जमीन कौडि?ों के भाव में दमोह में खरीदी गई है। जारी सीडी में वोटरलिस्ट और जमीनों से जुड़े दस्तावेज होने का दावा भारती एवं कांग्रेस नेताओं ने किया है। भारती ने करोड़ों की जमीन कौडि?ों के मोल खरीदने का आरोप भी मलैया पर लगाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें