शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

अंधेरे में स्टार होम्स

-बिल्डर की मनमानी, न बिजली कनेक्शन न मिल रहा पानी 
भोपाल। 
बाबड़ियाकलां स्थित स्टार होम्स कॉलोनी के रहवासी गुरुवार दोपहर से अंधेरे में हैं। दरअसल, बिल्डर ने यहां खुद के अस्थाई कनेक्शन पर रहवासियों को कनेक्शन दे रखें। वहीं पानी की परेशानी भी बनी हुई है। 
गुरुवार को जब बिजली गई तो रामबहुरी शुक्ला, राजेन्द्र गर्ग सहित दर्जन भर रहवासियों ने इसकी शिकायत बिल्डर से की। लेकिन उसने बिजली कनेक्शन स्थाई न हो पाने का बहाना बनाते हुए बिजली दिलाने में असमर्थता जाहिर कर दी। रहवासियों ने बिजली दिए जाने की मांग स्थानी बिजली कार्यालय को भी की, लेकिन बिजली कर्मचारियों ने भी साफ इंकार कर दिया। उल्लेखनीय है इसको लेकर रहवासी कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंप चुकें हैं, किंतु कार्रवाई नहीं हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें