बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

वन्य-प्राणियों का संरक्षण बुनियादी आवश्यकता: डिसा

-मु य सचिव ने दिलवाई वन्य-प्राणी संरक्षण की शपथ
-शेरनी पर केन्द्रित विशेष आवरण का विमोचन 
प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल 
वन्य-प्राणी सप्ताह के समापन पर सोमवार को वन विहार में आयोजित समारोह में विभिन्न प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मु य सचिव अंन्टोनी डिसा ने उपस्थितों को वनों और वन्य-प्राणियों के संरक्षण के लिए कार्य करने की शपथ दिलवाई। मु य सचिव ने डाक विभाग की ओर से वन्य-प्राणी संरक्षण पर प्रकाशित विशेष आवरण का विमोचन किया। इस विशेष आवरण में मध्यप्रदेश के वनों में संरक्षित शेरनी अपने चार बच्चों के साथ दृष्टव्य है। मु य सचिव अन्टोनी डिसा ने कहा कि वन्य-प्राणियों का संरक्षण बुनियादी आवश्यकता है। वन्य-प्राणियों के संरक्षण से वनों की रक्षा भी होती है और अंतत: मानव सहित संपूर्ण पर्यावरण और सृष्टि का संरक्षण होता है। मु य सचिव ने वन्य-प्राणी सप्ताह के श्रेष्ठ आयोजन के लिए वन विभाग को बधाई देते हुए संपन्न चित्रकला, फोटोग्राफी, वाद-विवाद, रंगोली स्पर्धाओं के विजयी विद्याथिर्यों को पुरस्कृत किया।
प्रदशर्नी का अवलोकन:
मु य सचिव डिसा ने छायाकार अबरार खान लारा वन विहार परिसर में लगाई गई वन्य-प्राणी छायाचित्र प्रदशर्नी भी देखी। इस प्रदशर्नी में वन विहार एवं निकटवर्ती वन क्षेत्र के वन्य-प्राणियों, परिंदों के अलावा राजधानी के नैसर्गिक सौंदर्य से संबंधित लगभग सौ चित्र संयोजित किए गए।
बैठक में जानी योजनाएं
मु य सचिव ने वन्य-प्राणी सप्ताह समापन समारोह के पूर्व वन विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रमुख सचिव वन बीपी सिंह एवं विभागीय अधिकारियों से वन विभाग की गतिविधियों का ब्यौरा लिया।
12 अधिकारी-कमर्चारी पुरस्कृत: 
मु य सचिव ने वन्य-प्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 अधिकारियों-कमर्चारियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार में 50 हजार की राशि दी जाती है। वन मंडलाधिकारी सागर अनिल कुमार सिंह, सहायक वन संरक्षक होशंगाबाद एसएस मेहता, सहायक संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला प्रकाश कुमार वर्मा और उप वन मंडलाधिकारी इंदौर अभय कुमार जैन, वन क्षेत्रपाल माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी उदयभान सिंह मांझी और वन परिक्षेत्राधिकारी देवेन्द्रनगर पन्ना नरेन्द्र सिंह, वन चौकी प्रभारी बागदेव होशंगाबाद मुकेश कुमार पटेल, वनपाल माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी लक्ष्मीनारायण शाक्य, वन पाल इंदौर मानसिंह पूंजा, वन रक्षक इंदौर बृजेन्द्र सिंह तोमर, वन रक्षक झाबुआ हेमेन्द्र सिंह डिण्डोर और वन सेविका कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला कुमारी शकुन्तला धुर्वे को पुरस्कृत किया गया।
विजेताओं को पुरस्कृत किया:
मु य सचिव अन्टोनी डिसा ने वन्य-प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को   पुरस्कृत किया। चित्रकला प्रतियोगिता में जीशान खान, माध्यमिक वर्ग में योगिता जकनोरे, वरिष्ठ वर्ग में रूपल डहारे, खुला वर्ग में शुभम वर्मा, डिफरेंशियली एबल्ड वर्ग में अंगेश्वर धुर्वे ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में मांडवी अजय आरूणकर और तेजस्विनी शर्मा, फोटोग्राफी में अवनि मिश्रा, अर्पित अर्गल, विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता में नंदना वार्ष्णेय व सृष्टि शर्मा, महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता में सैयद जफीर अकबर, शु्रति मिश्रा, निबंध प्रतियोगिता में अनुराग शुक्ला, दिव्या दीक्षित, वरिष्ठ वर्ग में मोना कृपलानी, सृजनात्मक प्रतियोगिता में कीर्ति मेटेकर, प्रश्नोत्तर में शिल्पी दुधांडे, फेंसी ड्रेस में प्रत्यूषा अडक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें