बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

-प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय

जिताऊ प्रत्याशी को ही मिलेगा टिकट
राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश की उपस्थिति में सोमवार को दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक में यह तय किया गया कि इस बार पार्टी विधानसभा चुनाव में सिर्फ जिताऊ उ मीदवार को ही टिकट देगी। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में कमेटी के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने तय किया कि आने वालों विधानसभा चुनाव का टिकट उन्हें ही दिया जाएगा जो आने वाले समय में पार्टी को जीत दिला सके। सभी दिग्गजों ने भी इस पर अपनी सहमति व्यक्त की। 
दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि स्क्रीनिंग कमेटी सभी नामों पर विचार-विमर्श के बाद नामों को अंतिम मुहर के लिए केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया लाए। बैठक में उन विधायकों के नामों पर भी गंभीरता से विचार किया गया जिनके खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई है। इसमें अधिकांश मौजूदा विधायकों को टिकट दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार एक हजार के कम अंतर से हारने वालों को दोबारा मौका मिल सकता है। टिकट वितरण में जाति समीकरणों का भी ध्यान रखा जाएगा। महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रयास किया जाएगा कि हर जिले से कम से कम एक महिला अवश्य हो। पर अंतिम फैसला जीत की संभावना के आधार पर ही तय होगा। 
राहुल फार्मूले पर अंतिम निणर्य:
प्रदेश कांगे्रस के सह प्रभारी राकेश कालिया के अनुसार टिकट वितरण पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी लारा तय किए गए सात-आठ मापदंडों के आधार पर ही होगा। कालिया के अनुसार कांगे्रस की ब्लाक, जिला ईकाई, पीसीसी क्षरा कराए गए सर्वे, एआईसीसी का सर्वे त्था किसी अपराध में संलिप्तता न होना जैसे कई मापदंड बनाए गए हैं, जिनके आधार पर निर्णय होगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें