शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

चुनाव आयोग का डंडा, शहर से हटे बैनर, पोस्टर और झंडा

-6 बजे से शुरू हुई कार्रवाई, आज भी जारी रहेगी 
भोपाल। 
विधानसभा निर्वाचन की तारीख घोषित होने के साथ ही शहर से होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और झंडे निकालना शुरू कर दिया। आयोग की मंशानुसार आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर निशांत वरवड़े ने टीमों को सक्रीय होने के निर्देश दिए थे। 
घोषणा होते से ही जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने पार्टी विशेष से लबरेज होर्डिंग, बैनर, पोस्टर और झंडे मुक्त शहर करना शुरू कर दिया। श्री वरवड़े ने अधिकारियों से कहा, अब आचार संहिता के प्रावधानों के तहत आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। जिले में विभिन्न स्थानों पर लगी प्रचार-प्रसार की सामग्रियों को 24 घंटे में पूरी हटाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए गए हैं। 

-जोन स्तर पर कार्रवाई 
सभी स्थानों पर कार्रवाई को। इस लिहाज से जोनल स्तर पर दल गठित किए गए हैं। जोनल अधिकारी की निगरानी में विभिन्न दलों द्वारा की जा रही कार्रवाई को नगर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले देंखे। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें