बुधवार, 16 अक्टूबर 2013

डाक पर लिखें ‘मतदान जरूर करें’ , भोपाल

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह ने मंगलवार को जिले के कार्यालय प्रमुखों से कहा, वह अपनी डाक, पत्राचार में मतदान प्रतिशत बढ़ाने मत जागरुकता के लिए ‘मतदान जरूर करें’ जैसे स्लोगन लिखें। 
श्री सिंह ने कहा, जिले में युवा मतदाताओं की खासी संख्या है। शासकीय पत्राचार में यदि मताधिकार संबंधी स्लोगन लिखें जाएंगे तो इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने की दिशा में यह प्रभावी पहल होगी। इसका पालन किया जाना अनिवार्य है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें