गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

हेल्पेज इंडिया पर केस दर्ज

-बिना अनुमति हो रहा था कार्यक्रम 
भोपाल। 
आचार संहित का उल्लघंन मानते हुए गैर शासकीय संगठन हेल्पेज इंडिया पर एसडीएम टीटी नगर चंद्रमोहन मिश्रा ने हबीबंगज थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। संगठन द्वारा 11 नंबर पर वृद्धजन सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 
एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया, संगठन द्वारा बिना अनुमति 11 नंबर स्थित जनता कालोनी के ग्राउंड में कार्यक्रम किया जा रहा था। सूचना मिलते ही यहां पुलस और प्रशासन की संयुक्त टीम पहुंची, जिसके बाद संगठन द्वारा लगाए शामियाने को हटा दिया गया। श्री मिश्रा ने बताया, कार्यक्रम से पूर्व संगठन ने प्रशासन व नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित किए जाने की जानकारी नहीं दी थी। यहां संगठन द्वारा नागरिकों को भोजन के साथ योजनाओं से लाभांवित करने के लिए आवेदन पत्र लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया संस्था को इस संबंध में अपना विस्तृत वैद्यानिक प्रतिवेदन हबीबगंज थाने को जल्दी प्रस्तुत करने को कहा गया है। 

-वर्जन
संस्था ने वृद्धजनों के सहायता के उद्देश्य से यह आयोजन किया था। प्रशासन इसे चुनावी रंग देने की बात कर रहा हैं। हमने आचार संहिता का उल्लघंन नहीं किया है। क्योंकि कार्यक्रम 1 अक्टूबर से देश भर चलाया जा रहा है। ऐसे में अनुमति लिए जाने की बात ही नहीं आती। 
दीपक मिस्त्री, संस्था समन्वयक 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें