शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

पत्रकार की खुदकुशी के मामले में जांच शुरु, भोपाल

मंत्रालय में मंगलवार को पत्रकार लारा कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने के मामले की जहांगीराबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि मृतक राजेन्द्र राजपूत के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि मीडियाकर्मी ने मंगलवार को अपना सुसाइड नोट एक टीवी चैनल के द तर पर छोड़कर राज्य मंत्रालय की चौथी मंजिल में स्थित एक अधिकारी के कक्ष के सामने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
श्री राजपूत ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी पाने वाले कुछ कमर्चारियों के खिलाफ एक समाचार पत्र में खबर छापी थी। वे इस मामले को लेकर अदालत में भी गए थे। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि खबर के बाद जांच से घबराए सरकारी कमर्चारियों लारा उन्हें लगातार धमकाया जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें