शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

ब्राउन शुगर के लिए एडवांस लेकर हो जाते थे फरार

क्राइम ब्रांच ने गिर तार किए दो ठग
भोपाल। 
क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे ठगों को गिर तार किया है, जो ब्राउन शुगर देने के नाम पर नशेडि?ों से रुपए ऐंठकर फरार हो जाते थे। एएसपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, एमपी नगर इलाके में दो संदिग्ध युवकों के खड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस उनके पास ग्राहक बनकर पहुंची। जैसे ही आरोपियों ने रुपए मांगे, उन्हें धर दबोचा गया।
आरोपियों में करीमब श कॉलोनी, छोला मंदिर निवासी 18 वर्षीय अफजल और ऐशबाग निवासी मोह मद शाहिद शामिल हैं। आरोपियों ने बताया कि वे नशेडि?ों को निशाना बनाते थे। ब्राउन शुगर बेचने के नाम पर वे उनसे एडवांस रकम ले लेते थे। आरोपी जानते थे कि ब्राउन शुगर की खरीदने के लिए दी गई रकम की बात नशेड़ी पुलिस को नहीं बताएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें