बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

समय सीमा में करना होगा प्रतिमा विसर्जन ,भोपाल

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रतिमा विसर्जन को लेकर सामाजिक संगठन के साथ अधिकारियों की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि विसर्जन समय सीमा में किया जाएगा। 
समय सीमा क्या रखी गई है, इस बारे में अधिकारियों ने उल्लेख नहीं किया। वहीं सामाजिक संगठनों का कहना था कि शहर में चल समारोह निकलने का समय नियत नहीं किया जा सकता, क्योंकि शहर में शहर ही नहीं, बल्कि विदिशा जिले की मूर्तियां भी विसर्जित होती हैं। दूसरा दुर्गा उत्सव गणेशोत्सव से बड़ा होता। उल्लेखनीय है कि दशहरे के ठीक दूसरे दिन 16 अक्टूबर को बकरीईद है। जिसके चलते सुबह 5 बजे ईदूलजुहा की नमाज अता की जाएगी। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दौरान एक ही बल को दोनों दिन तैनाती करनी होगी। इस व्यवस्था को जमाने में उच्च अधिकारी मंथन कर रहे हैं। हालांकि समितियों के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया, प्रशासन की हर संभव मदद करेंगे। बैठक में एडीएम बीएस जामोद, अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह, अरविन्द सक्सेना, हिन्दु उत्सव, अखाड़ा सहित विभिन्न दुर्गा उत्सव समितियों के प्रतिनिधि, पुलिस, नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया, झांकियों के विर्सजन के लिए समय पर शाम चार बजे मंच तैयार होगा, जो झांकी पहले आएगी उसे पहले विर्सजन के लिए निकाला जाएगा। रास्तों पर जाम की स्थिति निर्मित न हो इसको लेकर स्वागत द्वारों से जल्द झांकियों को रवानगी दी जाएगी। श्री जामोद ने कहा, जिन मार्गों पर जो स्वागत मंच बनाए जाने हैं, वहां समिति अध्यक्ष क्षेत्रीय एसडीएम से अनुमति लें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें