बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

तीन वर्ष से अधिक पदस्थ अधिकारियों को जिले से हटाया जाए

-नेता प्रतिपक्ष ने मु यनिर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा
राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने एक ही जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ अधिकारियों को हटाने की मांग मु य निर्वाचन पदाधिकारी से की हैैं। सिंह की ओर से सोमवार को मु य निर्वाचन पदाधिकारी को   एक शिकायत पत्र सौंपकर उन्हें बताया कि आज भी प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे अधिकारी हैं जो तीन साल से अधिक समय से पदस्थ हैं उन्हें सरकार ने नहीं हटाया जबकि चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि जिन अधिकारियों को तीन वर्ष से अधिक एक ही जिले में हो गए हो उन्हें तत्काल जिले से हटाकर अन्यत्र पदस्थ किया जाए।
नेता प्रतिपक्ष ने मु यनिर्वाचन पदाधिकारी को की गई शिकायत में कहा कि इनमें से अधिकांश वे अधिकारी है जो भाजपा के उ मीदवारों के निकटतम है और सहयोग देने के कारण ही उन्हें यथावत रखा गया है। योजनाबद्ध तरीके से इन अधिकारियों को यथावत रखने के पीछे आगामी चुनाव में निष्पक्ष मतदान को प्रभावित और बाधित करने की मंशा हैं। नेता प्रतिपक्ष ने मु य निर्वाचन पदाधिकारी से आग्रह किया कि वे तीन वर्ष से अधिक पदस्थ अधिकारियों को तत्काल वतर्मान जिलों से हटाने के आदेश सरकार को दें ताकि यथावत निर्बाधित रूप से चुनाव हो सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें