प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण क पनी ने बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करने और उनकी शिकायतों के निराकरण के लिये सोशल मीडिया को भी माध्यम बनाया है। क पनी की वेबसाइट को फेसबुक तथा ट्वीटर से लिंक किया गया है। इससे इंटरनेट फ्रेण्डली हो चुके युवाओं लारा क पनी की योजनाओंए कार्य-प्रणाली तथा उपभोक्ता सुविधा आदि से संबंधित सुझाव एवं शिकायतों को भेजने के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उपभोक्ता यह कार्य फेसबुकए ट्वीटर एवं ई.मेल के माध्यम से कर सकेंगे।
क पनी के प्रबंध संचालक सुखवीर सिंह के अनुसार वेबसाइट एमपीईजेड डॉट कॉम डॉट इन को फेसबुकए ट्वीटर और फीडबेक से लिंक करते हुए इसके आॅईकांस को वेबसाइट के होम पेज पर स्थापित किया गया है। अब उपभोक्ता सोशल मीडिया के इन माध्यम से भी योजनाओं के साथ ही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। क पनी लारा फीडबेक के माध्यम से प्राप्त उपभोक्ताओं के विचारों, सुझावों तथा शिकायतों पर कायर्वाही किये जाने की व्यवस्था भी की गई है। क पनी ने बिजली उपभोक्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जोडघ्े के लिये अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है। वेबसाइट पर लॉग इन करने पर क पनी क्षेत्र की प्रगति, योजनाओं, सुविधाओं, आॅनलाइन बिल भुगतान प्रणाली आदि की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण क पनी ने बिजली उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करने और उनकी शिकायतों के निराकरण के लिये सोशल मीडिया को भी माध्यम बनाया है। क पनी की वेबसाइट को फेसबुक तथा ट्वीटर से लिंक किया गया है। इससे इंटरनेट फ्रेण्डली हो चुके युवाओं लारा क पनी की योजनाओंए कार्य-प्रणाली तथा उपभोक्ता सुविधा आदि से संबंधित सुझाव एवं शिकायतों को भेजने के लिये इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उपभोक्ता यह कार्य फेसबुकए ट्वीटर एवं ई.मेल के माध्यम से कर सकेंगे।
क पनी के प्रबंध संचालक सुखवीर सिंह के अनुसार वेबसाइट एमपीईजेड डॉट कॉम डॉट इन को फेसबुकए ट्वीटर और फीडबेक से लिंक करते हुए इसके आॅईकांस को वेबसाइट के होम पेज पर स्थापित किया गया है। अब उपभोक्ता सोशल मीडिया के इन माध्यम से भी योजनाओं के साथ ही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। क पनी लारा फीडबेक के माध्यम से प्राप्त उपभोक्ताओं के विचारों, सुझावों तथा शिकायतों पर कायर्वाही किये जाने की व्यवस्था भी की गई है। क पनी ने बिजली उपभोक्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जोडघ्े के लिये अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है। वेबसाइट पर लॉग इन करने पर क पनी क्षेत्र की प्रगति, योजनाओं, सुविधाओं, आॅनलाइन बिल भुगतान प्रणाली आदि की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें