रविवार, 6 अक्टूबर 2013

छोला फाटक फिर बंद, 14 को खुलेगा , भोपाल

नवरात्री के पहले दिन शुक्रवार को देवी प्रतिमाओं को छोला विदिशा रोड ले जाने एक दिन के लिए रेलवे प्रशासन ने फाटक खोला। फाटक खोले जाने को लेकर विभिन्न राजनीति दलों व हिन्दू उत्सव समिति की अपील पर जिला प्रशासन ने रेल प्रशासन को पत्र लिखा था। 
इसके बाद घटस्थापना के प्रथम दिन दोपहर में छोला नाका और छोला हनुमानमंदिर का फाटक खोला गया है। दोनों ही फाटकों पर रेलवे पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है। हालांकि प्रतिमा ले जाने के लिए केवल एक दिन के लिए फाटक खोले गए थे। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी बीएस जामोद ने बताया, रेल प्रशासन ने छोला निवासियों की मांग मानते हुए 14 और 15 अक्टूबर को भी फाटक खुले रखने के आदेश दे दिए हैं। उल्लेखनीय है छोला हनुमानमंदिर में शहर का सबसे बड़ा हनुमानजी को चोला चढ़ाने का कार्यक्रम होता है। वहीं शहर में सबसे प्राचीन दशहरा भी यहीं के छोला दशहरा मैदान में आयोजित किया जाता है। फाटक बंद हो   जाने से यहां से बड़े चार पहिया वाहनों का आवागमन नहीं पा रहा है। खास तौर पर कैंची छोला के रहवासियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें