रविवार, 6 अक्टूबर 2013

पुलिस ने दिखाई सख्ती, 22 किलो विस्फोटक बरामद

-24 घंटे की कार्रवाई में 52 तमंचे भी जब्त किए। 
भोपाल। 
आदर्श आचार संहित लगने के साथ ही पुलिस ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में पुलिस ने 22 किलो विस्फोटक बरामद किया है। इसी के साथ अलग-अलग स्थानों से 52 तमंचे भी जब्ती में लिए हैं। 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, 22 किलो विस्फोटक सामग्री और 7 कारतूस नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट की बिरसा थाना पुलिस ने बरामद किए।
उन्होंने बताया, आचार संहिता लागू होने के साथ ही सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को एक पत्र निर्देश जारी किए हैं कि लाइसेंसी हथियारों को थानों में जमा कराया जाए। प्रदेश भर में शनिवार को ही 2240 हथियारों को पुलिस थानों में जमा करा लिया गया है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी दतिया ने 2 शस्त्र लायसेंस को निरस्त कर दिया गया है। निर्वाचन पदाधिकारी के मुताबिक आचार संहिता लागू होने के पहले दिन सागर में 468, छतरपुर में 23, मंडला में 208, नरसिंहपुर में 161, छिंदवाड़ा में 805, बैतूल में 62, हरदा में 81, भोपाल में 36, बुरहानपुर में 75, रतलाम में 236 लोगों ने अपने शस्त्र लाइसेंस जमा कराए हैं। उन्होंने बताया कि वतर्मान में 73207 गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। जिनमें से एक दिन में 739 वारंट को तामील किया है। 

-यहां से मिले अवैध हथियार 
पुलिस ने मुरैना, सागर, पन्ना, सतना, कटनी, जबलपुर,सीहोर, शाजापुर, खंडवा और आगर जिले से एक-एक अवैध हथियार बरामद किए हैं। जबकि गुना, रीवा, देवास, धार, उज्जैन से दो-दो हथियार जब्त किए हैं। इसके अलावा ग्वालियर, रायसेन से तीन-तीन हथियार और भोपाल, मंदसौर से चार-चार, खरगोन, रतलाम से 5-5 हथियार, के अलावा इंदौर पुलिस ने 8 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें