सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

भाकपा के 24, माकपा के 8 प्रत्याशी घोषित

-17 जिलों की सूची तैयार
भोपाल।
चुनाव आयोग की सक्रिता के साथ ही वाम दलों ने भी मैदानी तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने 24 नामों और माक्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने 8 प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी है।
भाकपा राज्य परिषद के सचिव महेंद्र वाजपेयी और मीडिया प्रभारी शैलेंद्र शैली ने रविवार को 24 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए बताया कि 17 जिलोें के 25 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की तैयारी की है। सूची में भीकमगांव से प्रत्याशी का नाम तय नहीं होने से सूची सिर्फ 24 प्रत्याशियों की ही जारी की गई है। उन्होंने बताया देश की चार प्रमुख वामपंथी पार्टियों ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यह गठबंधन अप्रैल-मई-2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगा। दूसरी ओर भाकपा का कहना है, ‘हम परिवर्तन लाओ, सरकार बदलो’ के नारे के साथ चुनाव मैदान में जाएगी।

-गठबंधन तय करेगा प्रत्याशी
माक्सर्वादी कम्युनिष्ट पार्टी के सचिव (मंडल सदस्य) प्रमोद प्रधान ने कहा है कि, अभी तक माकपा के 8 प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। कुल मिलाकर वामदलों ने 32 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। अब आगे प्रत्याशियों का चयन आपस में मिल बैठकर तय किए जाएंगे। खासकर, शोषित और पिछडेÞ इलाकों में नेतृत्व के अभाव में जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। ऐसे में वामदलों की यही कोशिश होगी कि इन इलाकों से भी प्रत्याशी उतारे जाएं।

-भाकपा के प्रत्याशी
मध्य भोपाल से शैलेंद्र शैली, आष्टा से डॉ. लक्ष्मण सिंह रैकवार, जबलपुर मध्य रहीम शाह, सागर सिटी इंतकाम हुसैन बट, खरगोन सिटी खलीउल्लाह खां, भगवानपुरा किरण बडौले, राजपुर ज्योति गोरे, सेंधवा प्रताप डाबर, पानसेमल अशोक बामनिया, डबरा दुर्गा मौर्य, ग्वालियर सिटी संजय मिर्जा, अनूपपुर समर शाह, कोतमा हरिलार सिंह, मुलताई संतोष सराठे, नागौद सोनू पाल, चित्रकूट देवीदीन यादव, गुढ गयाप्रसाद मिश्र, बडा मलहरा गोकुल जैन, चुरहट आनंद पांडे, सिंगरौली, संजय नामदेव, गुना सिटी बेनी प्रसाद बमुरिया, बमौरी योगेंद्र शर्मा, बैहर अशोक मसीह और इंदौर-2 से रुद्रपाल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।

-माकपा के प्रत्याशी
सिमरिया से रोहित तिवारी, सिरमौर से जोखूलाल आदिवासी, जौरा अशोक तिवारी, गोहद प्रेमनारायण माहोर, पुष्पराजगढ़ झमकलाल वनवासी, दोहनी बलराज गोंड और महू इंदौर से अरुण चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें