सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

इग्नू का कुक्कट पालन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू ,भोपाल

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का मप्र राज्य पशुधन विकास निगम में कुक्कट पालन पर आधिरित सर्टिफिकेट पाठ्क्रम का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रथम बैच में शाजापुर, सागर और सीहोर जिले से कुल 60 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसका सत्र जुलाई-2013 से ही शुरू हो चुका है। अब इन विद्यार्थियों को शिक्षण एवं प्रशिक्षण भदभदा रोड स्थित फार्म हाउस पर दिया जाएगा।
इग्नू के अनुभाग अधिकारी सीपी मुरसेनिया ने बताया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एचबीएस प्रबंध संचालक ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस पाठ्यक्रम के जरिए प्रशिक्षार्थी को होने वाले लाभ के बारे में बताया, साथ ही मप्र शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। डॉ. भदौरिया ने कहा, कुक्कट विकास निगम का लक्ष्य अधिक से अधिक  प्रतिभागियों को इस कार्य में दक्षता प्रदान करना है, जिसका समस्त व्यय निगम वहन करेगा। इस अवसर पर इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.यूसी पांडे, ने इग्नू द्वारा   संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम तथा उनकी प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
डॉ. भदौरिया ने कहा, यदि किसी छात्र को अकादमिक सुविधा की जारूरत है तो वह कह सकता है। कार्यक्रम में डॉ. अमिता देशपांडे, डॉ. केएस तोमर, डॉ. टीपी वैध, डॉ. बनर्जी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें