गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

जिले में खबरों पर नजर रखने का काम शुरू

ये अधिकारी रखेंगे पेड न्यूज पर नजर 
पेडन्यूज के लिए अधिकारी नियुक्त 
-आयोग के निर्देश पर एमसीएमसी गठित 
-भोपाल। 
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में पेड न्यूज पर नजर रखने अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। जिले में छह अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। 
यह अधिकारी प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, केबल, रेडियो, नेटवर्क इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क, पंपलेट, पोस्टर, हेंडबिल सहित दस्तावेजों पर छपने वाली ऐसी सामग्री जो प्रचार-प्रसार की श्रेणी में आती है उस पर नजर रखेंगे। निगरानी के लिए इन छह अधिकारियों के नीच सहयोगी भी होंगे। कलेटर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने 1 अक्टूबर को डिस्ट्रिक लेवल मीडिया सर्टीफिकेट एंड मीटिंग कमेटी (एमसीएमसी) की जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। एमसीएमसी के सहयोग के लिए गठित इस समिति में जिला पंचायत भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव को भी शामिल किया गया है। इन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्णय नहीं लिया है। 
-किसको क्या जिम्मेदारी 
नाम                        काम 
राजीव जैन, अधीक्षण यंत्री, बीडीए            पर्यवेक्षक 
राकेश जैन, सहायग यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी        प्रिंट मीडिया एवं समाचार-पत्र 
एमएस पवार, प्रभारी बाल भवन            इलेक्ट्रोनिक मीडिया, केबल, रेडियो
बीएस कुशवाह, उपयंत्री, वर्कशॉप सब डिवीजन, पीडब्ल्यूडी     नेटवर्क, इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क
एमके ब्यौहार, उपयंत्री, सब डिवीजन मैकेनिकल     पेंपलेट, पोस्टर हेंडबिल और अन्य दस्तावेज

-वर्जन 
अधिकारियों को गठित की गई समिति व कार्यानुसार जिम्मेदारी निभाने को कहा गया है। इन्होंने आयोग की मंशानुसार तत्काल प्रभाव से जिले में काम शुरू कर दिया है। 
निशांत वरवड़े, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भोपाल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें