गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

‘मेरी कोशिश मीणा समाज को मिले टिकट’

-सुषमा ने दिया समाज के लोगों को आश्वासन 
भोपाल। 
मीणा समाज को सांसद एवं लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने आश्वासन दिया कि जिले की 7 में से एक टिकट पर समाज के प्रतिनिधि की उम्मीदवारी घोषित की जाएगी। 
मीणा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने श्रीमती स्वराज से मुलाकात की थी। उल्लेखनीय है समाज ने बीते दिनों शक्ति प्रदर्शन किया था। साथ ही भाजपा और कांग्रेस को हुजूर क्षेत्र से मारण समाज के प्रतिनिधि की उम्मीदवारी तय करने को कहा था। हुजूर क्षेत्र से समाज सूरज सिंह मारण को भाजपा का प्रत्याशी चाहता है। इसको लेकर सामाजिक संगठन ने जिला स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित किया था। डेलीगेशन में संगठन के प्रदेश हरिसिंह मीणा, प्रदेश संगठन मंत्री बीएस मीणा, प्रदेश महामंत्री रामगोपाल मीणा, कोषाध्यक्ष हिम्मत सिंह मीणा आदि शामिल थे। इस अवसर पर श्रीमती स्वराज ने कहा, संगठन द्वारा ज्ञापन में दिए गए नामों में से किसी एक नाम पर विचार किया जाएगा। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य सूरजसिंह मारण दद्दू के नाम पर पार्टी फोरम से बात करने की सहमति दी। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने उन्हें बताया, प्रदेश में हुजूर के अलावा भोजपुर, खातेगांव, नरसिंहगढ़ और सोहागपुर विधानसभा क्षेत्रों में मीणा समाज सर्वाधिक संख्या में निवास करते हैं। इसलिए टिकट दिया जाना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें