गुरुवार, 10 अक्टूबर 2013

मारण को टिकट मांगने अड़ा मीना समाज शक्ति संगठन

प्रदेश कायर्कारिणी की बैठक में लिया ारपूर सहयोग का निर्णय
भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी यदि हुजूर विधानस ाा सीट से सूरजसिंह मारणको प्रत्याशी घोषित करती है तो संगठन पूरी ताकत से क्षेत्र में जाकर पार्टी के पक्ष में काम करेगा। यह निर्णय मीणा समाज शक्ति संगठन की प्रदेश कायर्कारिणी बैठक में लिया गया। संगठन के प्रदेश कार्यालय में रविवार को संपन्न बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह मीणा ने कहा कि संगठन ने पूरे प्रदेश में पांच सीटों पर टिकट की मांग की है, इनमें से ाी संगठन की पहली प्राथमिकता के रूप में हुजूर सीट से पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरजसिंह मारण (दद्दू) के लिए टिकट की मांग की गई है। उन्होंने बैठक में बताया कि इस संबंध में सांसद सुषमा स्वराज, मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित ााजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर और संगठन मंत्री अरविंद मेनन को ज्ञापन सौंपा गया है। श्री मीणा ने बताया कि संगठन का एक दल दोबारा इन स ाी वरिष्ठ नेताओं से मिलकर हुजूर सीट से सूरजसिंह मारण को टिकट दिए जाने की मांग करेगा। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हुजूर सीट में चुनाव के दौरान कार्य करने के लिए ाी उन्होंने एक एक्शन प्लान तैयार किया है, लेकिन यह प्लान त ाी लागू होगा, जब पार्टी की तरफ से समाज के व्यक्ति को टिकट मिलेगा। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीवनसिंह मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष लीलेंद्रसिंह मारण, प्रदेश महामंत्री रामगोपाल मीणा, प्रदेश संगठन मंत्री बीएस मीणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष हि मतसिंह मीणा, प्रदेश संयोजक दीनू मीणा, प्रदेश संयुक्त सचिव जितेंद्र मीणा, ोपाल जिला अध्यक्ष तोरणसिंह मीणा सहित स ाी प्रमु ा प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें