विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-149 बैरसिया में चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (आय.ए.एस.) नेहा मारव्या ने बताया है कि चुनावी तैयारियों के तहत मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट एवं नक्शा, सेक्टर चार्ट आदि तैयार कर लिए गए हैं । कमर्चारियों/ अधिकारियों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है । पोस्टल वेलेट, मतदाता फोटो परिचय पत्र वितरण और नवीन तथा डुप्लीकेट परिचय पत्र वितरित किए जा चुके हैं । इसके साथ ही स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक करना संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र का चिन्हांकन कर लिया गया है । वल्नेरवलिटी उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कारर्वाई की जा रही है । ब्लाक स्तर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित कर बी.एल.ए. नियुक्त करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत करा दिया गया है ।
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (आय.ए.एस.) नेहा मारव्या ने बताया है कि चुनावी तैयारियों के तहत मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट एवं नक्शा, सेक्टर चार्ट आदि तैयार कर लिए गए हैं । कमर्चारियों/ अधिकारियों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है । पोस्टल वेलेट, मतदाता फोटो परिचय पत्र वितरण और नवीन तथा डुप्लीकेट परिचय पत्र वितरित किए जा चुके हैं । इसके साथ ही स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को जागरूक करना संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र का चिन्हांकन कर लिया गया है । वल्नेरवलिटी उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कारर्वाई की जा रही है । ब्लाक स्तर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित कर बी.एल.ए. नियुक्त करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत करा दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें