बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

मौत की कराएं मजिस्ट्रियल जांच

-कुत्ते के काटने से हुई थी महिला की मृत्यु, सुरभि तिवारी करेंगी पड़ताल 
-टीएल में कलेक्टर ने दिए निर्देश 
भोपाल। 
कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को हुई टाईम लिमिट (टीएल) की बैठक में कुत्ते के काटने हुई एक महिला की मौत का मामला उठा। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने इस पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा, यदि इलाज के दौरान डॉक्टर से लापरवाही हुई है तो जांच की जाए। मौत की जांच महज औपचारिकता नहीं है। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर सुरभि तिवारी को मजिस्ट्रियल जांच करने को कहा।
श्री वरवड़े ने यह भी कहा, यदि महिला का प्रारंभिक इलाज प्रायवेट अस्पताल में हुआ है और वहां उसे उचित इलाज नहीं मिला है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाए। बैठक में असिसस्टेंट कलेक्टर सुरभि सिन्हा, एडीएम बीएस जामोद, सीईओ जिला पंचायत राकेश श्रीवास्तव, एडीएम बसंत कुर्रे, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह व अन्य विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।


-महिला का कराएं पुनर्वास 
कलेक्टर श्री वरवड़े ने रविवार को बिना कपड़ों में दिखी मानसिक विक्षिप्त महिला को लेकर भी सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उस विक्षिप्त महिला को खोजें और उसका पुनर्वास कराएं।
 
-आवेदनों की अनुशंसा न करें 
उन्होंने अधिकारियों से कहा, गैर जरूरी दस्तावेजों की अनुशंसा न करें। जिले में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अवकाश जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से ही स्वीकृत किया जाएगा। अनुशंसा करने से पहले सुनिश्चित करें कि अवकाश आवेदन गैर जरूरी तो नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें