राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह लारा इंदौर और उज्जैन का दौरा अचानक रद्द किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राजनाथसिंह के दौरे का इस तरह अप्रत्याशित रूप से निरस्त होना भाजपा के भीतर इन दिनों जिलों में चल रहे 'गृह युद्धझ् की परिणति है। इंदौर में यह गृह युद्ध इन दिनों अपने चरम पर है। इंदौर में इस युद्ध के एक पक्ष का नेतृत्व इंदौर की भाजपा सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन कर रही हैं, तो दूसरे का उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय। 'ताई-भाईझ् के इस बहु प्रचारित गृह युद्ध में 10 साल प्रदेश में राज करने वाली भाजपा के विधायकों के खिलाफ उठे सत्ता विरोध के बवंडर घी का काम कर रहा है। सवाल यह है कि इस बवंडर और भाजपा के भीतरी गृह युद्ध के चलते राजनाथसिंह आखिर अपने कितन प्रदेश दौरे निरस्त करेंगे ?
भूरिया ने कहा है कि इंदौर के एक ताई समर्थक भाजपा विधायक लारा आयोजित चुनरी यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजनाथसिंह इंदौर पहुंचने वाले थे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय के गुट वाले भाजपाइयों ने कल इंदौर हवाई अड्डे पर ऐसा धमाल मचाया कि उसकी गूंज भोपाल होते हुए दिल्ली तक पहुंच गई और इंदौर की धरती पर आशंकित फजीहत से बचने के लिए मजबूर होकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना महत्वपूर्ण दौरा निरस्त करना पड़ा। इस वाकये ने सैकड़ों टुकड़ों में बंटी भारतीय जनता पार्टी की भीतरी असलियत प्रदेश की जनता के सामने उजागर कर दी है और पार्टी में एकता को लेकर किये जा रहे दावों को झूठा साबित कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह लारा इंदौर और उज्जैन का दौरा अचानक रद्द किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राजनाथसिंह के दौरे का इस तरह अप्रत्याशित रूप से निरस्त होना भाजपा के भीतर इन दिनों जिलों में चल रहे 'गृह युद्धझ् की परिणति है। इंदौर में यह गृह युद्ध इन दिनों अपने चरम पर है। इंदौर में इस युद्ध के एक पक्ष का नेतृत्व इंदौर की भाजपा सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन कर रही हैं, तो दूसरे का उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय। 'ताई-भाईझ् के इस बहु प्रचारित गृह युद्ध में 10 साल प्रदेश में राज करने वाली भाजपा के विधायकों के खिलाफ उठे सत्ता विरोध के बवंडर घी का काम कर रहा है। सवाल यह है कि इस बवंडर और भाजपा के भीतरी गृह युद्ध के चलते राजनाथसिंह आखिर अपने कितन प्रदेश दौरे निरस्त करेंगे ?
भूरिया ने कहा है कि इंदौर के एक ताई समर्थक भाजपा विधायक लारा आयोजित चुनरी यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजनाथसिंह इंदौर पहुंचने वाले थे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय के गुट वाले भाजपाइयों ने कल इंदौर हवाई अड्डे पर ऐसा धमाल मचाया कि उसकी गूंज भोपाल होते हुए दिल्ली तक पहुंच गई और इंदौर की धरती पर आशंकित फजीहत से बचने के लिए मजबूर होकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना महत्वपूर्ण दौरा निरस्त करना पड़ा। इस वाकये ने सैकड़ों टुकड़ों में बंटी भारतीय जनता पार्टी की भीतरी असलियत प्रदेश की जनता के सामने उजागर कर दी है और पार्टी में एकता को लेकर किये जा रहे दावों को झूठा साबित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें