तलवारें 603 व 45 छुरियों समेत हथियार बनाने के औजार बरामद
भोपाल।
दशहरा, बकरीद व आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हनुमानगंज पुलिस ने बड़ी कारर्वाई करते हुए अवैध रूप से धारदार हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। यह कारखाना एक मकान में संचालित हो रहा था। पुलिस ने यहां से 603 लोहे की तलवारें, 45 बड़ी छुरियां व ग्राइंडर समेत बड़ी सं या में हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतनी बड़ी तादाद में अवैध धारदार हथियारों का दुरुपयोग कब और कहां होने वाला था।
नवागत पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार झा ने यह जानकारी पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि विगत 13 अक्टूबर को हनुमानगंज थाने में पदस्थ आरक्षक शाहिद खान व आरक्षक वसीम खान को मुखबिर से सूचना मिली कि छोला रोड स्थित शिव नगर फेस थ्री में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 04 केएम 2283 पर सवार तीन युवक बड़ी मात्रा में धारदार हथियार लेकर कहीं जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने तत्काल घेराबंदी कर बाइकसवार तीनों युवकों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सफेद रंग की बोरी में रखी लोहे की 20 तलवारें व 10 बड़ी छुरियां बरामद हुईं। थाने लाकर पूछताछ करने पर तीनों ने अपने नाम सेठी विश्वकर्मा पुत्र बाबूलाल (19), बच्चू सिंह पुत्र नेमराज (27) व दीपक विश्वकर्मा पुत्र जितेन्द्र (22) तीनों निवासी शिव नगर फेस थ्री थाना छोला मंदिर बताए हैं। स ती से पूछताछ करने पर सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शिव नगर फेस थ्री की घेराबंदी कर उक्त तीनों आरोपियों के घरों पर छापे की कारर्वाई की। आरोपियों ने अपने घरों को अवैध तलवारें व छुरियां बनाने का कारखाना बना रखा था। पुलिस ने वहां से आधा दर्जन अन्य आरोपियों धरम विश्वकर्मा (20), रामसिंह विश्वकर्मा (27), तिलक सिंह विश्वकर्मा (25), बदन सिंह विश्वकर्मा (24), राजा विश्वकर्मा (18) व जितेन्द्र दांगी (45) सभी निवासी शिव नगर फेस थ्री, को भी गिर तार किया है। पुलिस को आरोपियों के घरों से 583 तलवारें, 35 बड़ी छुरियां समेत ग्राइंडर, कटर, छैनी, हथौड़ा व अन्य सहायक उपकरण बरामद हुए हैं।
दो सौ की तलवार, 70 में छुरी
पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने बताया कि सभी आरोपी विगत 12 साल से शिव नगर में निवास कर रहे हैं। इससे पहले वे नेहरू नगर झुग्गीबस्ती में रहा करते थे। आजीविका का साधन लोहे के झारे व छलनी बनाकर बेचना था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने लाइसेंसी हथियार जमा करा लिए हैं। दूर देहात से आने वाले लोग अपनी सुरक्षा के लिए धारदार हथियार रखते हैं। इसीलिए उनके दिमाग में तलवारें व छुरी बनाकर बेचने की योजना बनी। आरोपी दो सौ रुपए में तलवार व 60-70 रुपए में छुरी बेचते थे। हथियार बनाने के बाद आरोपी अपने घरों में स्टील के बक्से, अनाज के ड्रम, गद्दे, अनाज की बोरी व छतों के ऊपर छिपाकर रखते थे।
भोपाल।
दशहरा, बकरीद व आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हनुमानगंज पुलिस ने बड़ी कारर्वाई करते हुए अवैध रूप से धारदार हथियार बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। यह कारखाना एक मकान में संचालित हो रहा था। पुलिस ने यहां से 603 लोहे की तलवारें, 45 बड़ी छुरियां व ग्राइंडर समेत बड़ी सं या में हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतनी बड़ी तादाद में अवैध धारदार हथियारों का दुरुपयोग कब और कहां होने वाला था।
नवागत पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार झा ने यह जानकारी पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि विगत 13 अक्टूबर को हनुमानगंज थाने में पदस्थ आरक्षक शाहिद खान व आरक्षक वसीम खान को मुखबिर से सूचना मिली कि छोला रोड स्थित शिव नगर फेस थ्री में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 04 केएम 2283 पर सवार तीन युवक बड़ी मात्रा में धारदार हथियार लेकर कहीं जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने तत्काल घेराबंदी कर बाइकसवार तीनों युवकों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सफेद रंग की बोरी में रखी लोहे की 20 तलवारें व 10 बड़ी छुरियां बरामद हुईं। थाने लाकर पूछताछ करने पर तीनों ने अपने नाम सेठी विश्वकर्मा पुत्र बाबूलाल (19), बच्चू सिंह पुत्र नेमराज (27) व दीपक विश्वकर्मा पुत्र जितेन्द्र (22) तीनों निवासी शिव नगर फेस थ्री थाना छोला मंदिर बताए हैं। स ती से पूछताछ करने पर सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शिव नगर फेस थ्री की घेराबंदी कर उक्त तीनों आरोपियों के घरों पर छापे की कारर्वाई की। आरोपियों ने अपने घरों को अवैध तलवारें व छुरियां बनाने का कारखाना बना रखा था। पुलिस ने वहां से आधा दर्जन अन्य आरोपियों धरम विश्वकर्मा (20), रामसिंह विश्वकर्मा (27), तिलक सिंह विश्वकर्मा (25), बदन सिंह विश्वकर्मा (24), राजा विश्वकर्मा (18) व जितेन्द्र दांगी (45) सभी निवासी शिव नगर फेस थ्री, को भी गिर तार किया है। पुलिस को आरोपियों के घरों से 583 तलवारें, 35 बड़ी छुरियां समेत ग्राइंडर, कटर, छैनी, हथौड़ा व अन्य सहायक उपकरण बरामद हुए हैं।
दो सौ की तलवार, 70 में छुरी
पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने बताया कि सभी आरोपी विगत 12 साल से शिव नगर में निवास कर रहे हैं। इससे पहले वे नेहरू नगर झुग्गीबस्ती में रहा करते थे। आजीविका का साधन लोहे के झारे व छलनी बनाकर बेचना था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने लाइसेंसी हथियार जमा करा लिए हैं। दूर देहात से आने वाले लोग अपनी सुरक्षा के लिए धारदार हथियार रखते हैं। इसीलिए उनके दिमाग में तलवारें व छुरी बनाकर बेचने की योजना बनी। आरोपी दो सौ रुपए में तलवार व 60-70 रुपए में छुरी बेचते थे। हथियार बनाने के बाद आरोपी अपने घरों में स्टील के बक्से, अनाज के ड्रम, गद्दे, अनाज की बोरी व छतों के ऊपर छिपाकर रखते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें