सोमवार, 3 जून 2013

ेहाईकोर्ट ने वार्ड-35 की पुर्नगणना पर रोक लगाई, भोपाल

वार्ड-35 के चुनाव के पुर्न मतगणना पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने जिला एवं सत्र न्यायालय भोपाल के आदेश पर स्थगन दिया है। 
नगर निगम इस वार्ड-35 के कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी के बीच मदभेद के बाद कोर्ट में याचिका लाई गई थी। भोपाल न्यायालय ने 2 जून को पुर्नगणना कराने के आदेश दिए थे। मप्र कांगे्रस कमेटी के विधि एवं मानव अधिकार विभाग के पदेन सचिव गोपाल कृष्ण वाजपेयी ने बताया, जिला एवं सत्र न्यायालय में संजय शर्मा ने ननि के वार्ड-35 से विजयी प्रत्याशी कांग्रेसी पार्षद आशाराम शर्मा की जीत को चुनौती दी थी। इसके बाद कोर्ट ने पुनर्गणना के निर्देश जारी किए थे। इस पर पार्षद आशाराम शर्मा ने हाईकोर्ट में पुनर्गणना पर स्थगन देते हुए 2 जून रविवार को पुनर्गणना के आदेश दिए थे। इसे अब स्थगित कर दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें