शनिवार, 1 जून 2013

70 झुग्गियां हटाई ,भोपाल

जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बागसेवनिया थाना क्षेत्र से ७० झुग्गियों को हटाया। बताया जाता है कि यहां रातों रात बागसेवनिया थाने के पीछे झुग्गियां बसाई गई थीं। यह कार्रवाई एमपी नगर एसडीएम रितु चौहान व तहसीलदार अतुल सिंह ने की। तहसीलदार अतुल सिंह ने बताया कि बागसेवनिया थाने के पीछे स्थित शासकीय जमीन पर गुरूवार को करीब 50 झुग्गियां बनी थीं। इन्हें पहले ही यहां से सामान हटाने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन वह नहीं माने इसके बाद इन झुग्गियों की संख्या 70 हो गई। इसे देखते हुए तत्काल इन्हें हटाया गया। कार्रवाई में जिला प्रशासन ने नगर निगम और बागसेवनिया पुलिस की मदद ली। 

हटाई गुमठियां 
नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने हबीबगंज नाके के पास डीआरएम आफिस के सामने सड़क से सटीं एक दर्जन से ज्यादा गुमठियां हटाईं। अमले ने जेसीबी की मदद से गुमठियों को हटाकर दो ट्रक सामान जब्त किया। इस दौरान अमले में शामिल कर्मचारियों और कुछ अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। बागसेवनियां पुलिस बल की मौजूदगी में हटाई गईं इन गुमठियों को तीन महीने पहले भी हटाया गया था। इसी प्रकार जिला प्रशासन के अमले ने भारत टाकीज के पास अतिक्रमण हटाया। यहां भी थोड़ी बहस अतिक्रमण अमले से लोगों की हुई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें